

सदर कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जी बिल बनाकर जीएसटी चोरी गिरोह का पर्दाफाश किया है। मामले की जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
गिरोह के दो सदस्यों को किया गिरफ्तार ( सोर्स - रिपोर्टर )
संभल: जिले की सदर कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जी बिल बनाकर जीएसटी चोरी के जरिए ईंट बिक्री करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस मामले में गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। इसका खुलासा पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने गुरुवार को प्रेस वार्ता कर किया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जनपद में जीएसटी चोरी की लगातार मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए विशेष टीम गठित की गई थी। इसी क्रम में जांच में पता चला कि कुछ लोग ईंट भट्टों से ईंटों की बिक्री कर रहे हैं, लेकिन बिक्री का लेखा-जोखा गलत ढंग से तैयार किया जा रहा है और सरकारी राजस्व की चोरी की जा रही है। आरोपियों द्वारा फर्जी दस्तावेजों और कूटरचित बिलों का प्रयोग कर ईंटों की आपूर्ति की जाती थी, जिससे करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी की जा रही थी।
पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए छापेमारी कर गिरोह के दो सदस्यों को धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में फर्जी बिल, स्टांप, दस्तावेज और डिजिटल उपकरण बरामद किए गए हैं जिनका उपयोग ईंट बिक्री के लेन-देन को छिपाने और फर्जीवाड़ा करने में किया जा रहा था। फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।
पुलिस अधीक्षक बिश्नोई ने बताया कि यह गिरोह न केवल राज्य सरकार बल्कि केंद्र सरकार को भी राजस्व के मामले में नुकसान पहुँचा रहा था। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
एसपी ने यह भी स्पष्ट किया कि जीएसटी चोरी जैसे मामलों में पुलिस गंभीरता से नजर बनाए हुए है और ऐसे मामलों में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है। वहीं, व्यापारिक संस्थानों और व्यवसायियों को चेतावनी दी गई है कि अगर वे भी कर चोरी जैसे अपराधों में लिप्त पाए गए तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई से स्थानीय कारोबारियों और भट्टा संचालकों में हड़कंप मच गया है, जबकि पुलिस की तत्परता की चारों ओर सराहना हो रही है।
No related posts found.