Crime in Sambhal: युवक ने मालगाड़ी के आगे कूदकर की आत्महत्या, इलाके में मचा हड़कंप

चंदौसी कोतवाली क्षेत्र के एक अज्ञात युवक ने मालगाड़ी के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना की पूरी जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

Post Published By: Jaya Pandey
Updated : 4 June 2025, 6:24 PM IST
google-preferred

संभल: जनपद संभल के चंदौसी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत 35 बी फाटक के पास बुधवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां एक अज्ञात युवक ने मालगाड़ी के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। यह हादसा बरेली-चंदौसी रेलवे ट्रैक पर हुआ, जहां युवक की दर्दनाक मौत ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार युवक करीब एक घंटे तक रेलवे ट्रैक के पास रोता हुआ दिखाई दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वह अत्यधिक परेशान नजर आ रहा था और कुछ देर बाद अचानक तेज रफ्तार से आ रही मालगाड़ी के सामने कूद गया। हादसा इतना भीषण था कि युवक का शव दो टुकड़ों में विभक्त हो गया। घटनास्थल पर मौजूद लोग यह मंजर देखकर सिहर उठे।

मामले की जांच शुरू

घटना की जानकारी मिलते ही जीआरपी, आरपीएफ और स्थानीय कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तुरंत शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि अब तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है, पुलिस द्वारा युवक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है।

रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी के नीचे मिला शव

इस हृदयविदारक घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें युवक का शव रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी के नीचे बुरी तरह क्षत-विक्षत अवस्था में नजर आ रहा है। वीडियो के वायरल होने के बाद आमजन के बीच गहरा दुःख और भय का माहौल है।

लोगों से पूछताछ की जारी

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए आस-पास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से भी युवक की गतिविधियों की जांच की जा रही है।

रेलवे ट्रैक के पास सुरक्षा व्यवस्था की मांग

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से रेलवे ट्रैक के पास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने और समय रहते मानसिक रूप से परेशान लोगों को सहायता देने की मांग की है। यह घटना न सिर्फ एक जिंदगी के खात्मे की दुखद कहानी है, बल्कि समाज को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति सजग और संवेदनशील होने का भी संदेश देती है।

Location : 

Published : 

No related posts found.