

खेत पर घास काटने गई एक किशोरी का शव नग्न अवस्था में खून से लथपथ हालत में बरामद हुआ है। घटना की जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
रोते - बिलखते परिजन ( सोर्स - रिपोर्टर )
मुरादाबाद: मैनाठेर क्षेत्र के ग्राम मिलक से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां खेत पर घास काटने गई एक किशोरी का शव नग्न अवस्था में खून से लथपथ हालत में बरामद हुआ है। यह घटना रविवार दोपहर की है, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, मृतका शनिवार शाम करीब 5 बजे खेत में घास काटने के लिए निकली थी, लेकिन देर शाम तक जब वह वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। परिजन और ग्रामीण रात भर तलाश करते रहे, लेकिन युवती का कोई सुराग नहीं मिला। रविवार दोपहर गांव के पास ही एक खेत में किशोरी की लाश नग्न और खून से सनी हालत में मिली।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। युवती के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है। हालांकि पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
मुरादाबाद के एसएसपी सतपाल अंतिल भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच का जायज़ा लिया। उन्होंने कहा, “घटना अत्यंत गंभीर है। पुलिस की कई टीमें गठित कर दी गई हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतज़ार किया जा रहा है, जिससे मौत का सही कारण स्पष्ट हो सके। दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।”
फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र कर लिए हैं और पुलिस आसपास के सभी संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। गांव में घटना के बाद मातम पसरा हुआ है और लोग आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और कठोर सजा की मांग कर रहे हैं।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और हर पहलू पर बारीकी से काम किया जा रहा है। एसएसपी ने यह भी स्पष्ट किया कि जल्द ही इस जघन्य अपराध का खुलासा किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।