Site icon Hindi Dynamite News

Crime in Gorakhpur: गोरखपुर पुलिस ने 4 शातिर चोरों को दबोचा, चोरी की 4 मोटरसाइकिलें बरामद

जिले में बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान में गोरखपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। गोरखनाथ थाना पुलिस ने शातिर वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से चोरी की 4 मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं।
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
Crime in Gorakhpur: गोरखपुर पुलिस ने 4 शातिर चोरों को दबोचा, चोरी की 4 मोटरसाइकिलें बरामद

Gorakhpur: जिले में बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान में गोरखपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। गोरखनाथ थाना पुलिस ने शातिर वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से चोरी की 4 मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं।

डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर राज करन नैयर के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन में और क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक शशिभूषण राय के नेतृत्व में उ0नि0 दुर्गेश कुमार सिंह व उनकी टीम ने इस कार्यवाही को अंजाम दिया। पकड़े गए अभियुक्तों में शिवा चौधरी, प्रियांशु गुप्ता, नितिन निषाद और विकास वर्मा उर्फ दुर्गेश वर्मा शामिल हैं, जो अलग-अलग स्थानों से मोटरसाइकिल चोरी कर उसे बेचने की फिराक में थे।

पुलिस ने बताया कि 21 जून की रात माधवधाम, मालवीय नगर और अन्य स्थानों से मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं हुई थीं, जिनके संबंध में थाना गोरखनाथ पर दो मुकदमे दर्ज किए गए थे। इन मामलों की जांच के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर चारों आरोपियों को चोरी की चार मोटरसाइकिलों के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इन अभियुक्तों के खिलाफ पहले दर्ज मामलों में धारा 317(2) और 111 भादंसं की बढ़ोत्तरी कर दी है।

पकड़े गए अभियुक्तों में शिवा चौधरी, लच्छीपुर खास, प्रियांशु गुप्ता, शास्त्रीनगर, नितिन निषाद, शास्त्रीनगर और विकास वर्मा उर्फ दुर्गेश वर्मा, देवरिया निवासी शामिल हैं, जिनसे पूछताछ कर अन्य वारदातों का भी पता लगाया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि गिरोह का नेटवर्क बड़ा है और इनके अन्य साथियों की तलाश जारी है।

Uttarakhand News: धामों में मारपीट करने वालों पर होगा कड़ा एक्शन

इस सफल गिरफ्तारी में उ0नि0 अनूप सिंह, उ0नि0 संदीप कुमार, उ0नि0 रिपुसूदन शुक्ल, उ0नि0 अंगद यादव, हे0का0 विजय कुमार, का0 शुभम् सिंह और का0 अभिनन्दन यादव ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस ने बरामद मोटरसाइकिलों को कब्जे में लेकर अभियुक्तों के खिलाफ विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। गोरखपुर पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में आम लोगों ने राहत की सांस ली है और पुलिस टीम की सराहना की है।

IND vs ENG: इंग्लैंड में हीरो बने शुभमन गिल, तोड़ा गावस्कर का रिकॉर्ड, जानें ऐतिहासिक पारी की खास बातें

 

Exit mobile version