Crime In Deoria: पत्नी की हत्या कर पति ने भी दी जान, इलाके में सनसनी; जानें क्या थी वजह

सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के माथापार गांव के एक युवक ने पहले अपनी पत्नी की हत्या कर दी और फिर खुद भी आत्महत्या कर ली। मामले की जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Jaya Pandey
Updated : 25 May 2025, 5:11 PM IST
google-preferred

देवरिया: जिले के सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के माथापार गांव से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवक ने पहले अपनी पत्नी की हत्या कर दी और फिर खुद ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और सभी पहलुओं को खंगाल रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, जितेंद्र कुशवाहा (33) पुत्र चंद्रिका कुशवाहा, अपनी पत्नी बेबी मौर्य के साथ गुजरात के सूरत में रहता था। मई महीने में दोनों अपने पैतृक गांव माथापार लौटे थे। शनिवार को घर से लगभग 800 मीटर दूर सलेमपुर-बरहज रेल मार्ग पर जितेंद्र का शव बरामद हुआ, जबकि उनकी पत्नी का शव घर के भीतर मिला।

सुसाइड नोट में मिली अहम जानकारियां

घटना की सूचना मिलते ही सलेमपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। शव के पास एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें कुछ अहम जानकारियां सामने आई हैं। नोट में पति-पत्नी के आपसी विवाद की ओर इशारा किया गया है, हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है।

जांच के बाद ही घटना के सही कारणों का होगा खुलासा

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया और टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। सीओ दीपक शुक्ला ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और सुसाइड नोट की जांच के बाद ही घटना के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा।

कुछ समय से चल रहे थे संबंधों में तनाव

स्थानीय लोगों के अनुसार, जितेंद्र और बेबी के बीच पिछले कुछ समय से संबंध तनावपूर्ण चल रहे थे। हालांकि दोनों हाल ही में सूरत से गांव लौटे थे और तब किसी प्रकार के विवाद की जानकारी सामने नहीं आई थी।

क्षेत्र में बना भय व शोक का माहौल

पुलिस ने बताया कि फिलहाल यह प्रथम दृष्टया मामला हत्या और आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन सभी संभावनाओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है। पूरे मामले ने गांव और क्षेत्र में भय व शोक का माहौल बना दिया है। ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर जुटी रही और सभी इस दुखद घटना से स्तब्ध नजर आए।

Location : 

Published :