Site icon Hindi Dynamite News

चंदन मिश्रा हत्याकांड से जुड़ा मामला, जवाबी फायरिंग में दो अपराधी घायल, हथियार और गोला-बारूद बरामद

आरा में मंगलवार सुबह पुलिस और STF की चंदन मिश्रा हत्याकांड के आरोपियों से मुठभेड़ हुई। कटिया रोड पर छापेमारी के दौरान अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों को पैर में गोली लगी। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके से हथियार बरामद हुए हैं और फरार अपराधियों की तलाश जारी है।
Post Published By: Asmita Patel
Published:
चंदन मिश्रा हत्याकांड से जुड़ा मामला, जवाबी फायरिंग में दो अपराधी घायल, हथियार और गोला-बारूद बरामद

Bihar News: बिहार के भोजपुर जिले के आरा में मंगलवार सुबह एक बड़ी पुलिस कार्रवाई हुई, जिसमें STF और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने चंदन मिश्रा हत्याकांड में शामिल अपराधियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया। इस दौरान दोनों ओर से जबरदस्त फायरिंग हुई, जिसमें दो बदमाशों को गोली लगी है।

अपराधियों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग

मंगलवार तड़के करीब 5 बजे, बिहियां थाना क्षेत्र के कटिया रोड पर पुलिस और विशेष कार्यबल (STF) की टीम ने एक विशेष छापेमारी की योजना बनाई थी। यह कार्रवाई गैंगस्टर चंदन मिश्रा हत्याकांड में शामिल तीन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए की गई थी। जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची और अपराधियों को चारों तरफ से घेर लिया, उन्होंने सरेंडर करने की अपील की। लेकिन अपराधियों ने जवाब में ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।

पुलिस की जवाबी कार्रवाई

फायरिंग का जवाब देते हुए पुलिस और STF की टीम ने मोर्चा संभाला और जवाबी फायरिंग की। इस दौरान दो बदमाशों के पैर में गोली लगी। दोनों को तुरंत आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने घटनास्थल से अवैध हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किए हैं। घायलों की पहचान की जा रही है, जबकि अन्य फरार अपराधियों की तलाश अब भी जारी है।

गुप्त सूचना से मिली लोकेशन

पुलिस को सोमवार देर रात गुप्त सूचना मिली थी कि चंदन मिश्रा हत्याकांड से जुड़े तीन अपराधी बिहियां थाना क्षेत्र में छिपे हुए हैं। सूचना मिलते ही तत्काल कार्रवाई के लिए थानाध्यक्ष, STF और अन्य पुलिस पदाधिकारियों की टीम गठित की गई। टीम ने रणनीतिक रूप से क्षेत्र की घेराबंदी कर कटिया रोड पर छापा मारा। इसी दौरान मुठभेड़ की स्थिति बन गई।

चंदन मिश्रा हत्याकांड से जुड़ा मामला

चंदन मिश्रा की हत्या हाल ही में हुई थी, जिसे पुलिस सुनियोजित और संगठित आपराधिक गिरोह द्वारा अंजाम दिया गया हत्या कांड मान रही है। पुलिस का कहना है कि चंदन मिश्रा हत्याकांड स्थानीय गैंगवार और आपसी वर्चस्व की लड़ाई का हिस्सा है। इस मामले में पहले भी कुछ गिरफ्तारियां हो चुकी हैं, लेकिन मुख्य आरोपी अब तक फरार थे।

पुलिस कर रही है लगातार छापेमारी

एसपी भोजपुर ने प्रेस को बताया कि मुठभेड़ के बाद इलाके में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। फरार अपराधियों की तलाश में आसपास के गांवों में भी पुलिस टीमें भेजी गई हैं। साथ ही, घायलों से पूछताछ कर गिरोह के नेटवर्क और अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी इकट्ठा की जा रही है। जल्द ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की भी उम्मीद है।

Exit mobile version