Barabanki Drugs Siezed: बाराबंकी में 2 करोड़ का गांजा बरामद; दो तस्कर ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे

एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स टीम ने दो शातिर मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से 2 किलो 40 ग्राम अवैध ऑर्गेनिक अमेरिकन गांजा बरामद किया है। जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग 2 करोड रुपए है।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 9 November 2025, 4:45 PM IST

Barabanki: बाराबंकी एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स टीम ने दो शातिर मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से 2 किलो 40 ग्राम अवैध ऑर्गेनिक अमेरिकन गांजा बरामद किया है। जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग 2 करोड रुपए है।

बाराबंकी ए एन टी एफ टीम प्रभारी अयनुद्दीन के नेतृत्व में टीम ने लखनऊ जनपद के मड़ियांव थाना क्षेत्र के यादव तिराहा स्थित सर्विस रोड पर प्रतापगढ़ के रहने वाले सूरज सिंह पुत्र प्रमोद सिंह और सत्यम सिंह पुत्र जितेंद्र बहादुर सिंह को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके पास से 2 किलो 400 ग्राम अवैध ऑर्गेनिक अमेरिकन गांजा बरामद किया है। जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत दो करोड रुपए है। पुलिस ने तस्करी में प्रयोग की जाने वाली एक स्विफ्ट कार भी बरामद की है।

Barabanki Crime: बाराबंकी में जमीन को लेकर बड़ी हेरा-फेरी, आपसी लड़ाई में फंसा परिवार

लखनऊ से मिला गांजा

पकड़े गए तस्करों ने बताया कि यह गंजा लखनऊ में रहने वाले एक व्यक्ति ने उनको दिया है। उसके साथ एक अन्य तस्कर भी शामिल है। यह लोग गांजा ले जाकर अन्य जगहों पर तस्करी करते हैं। और अब तक लगभग 14 से 15 बार अवैध गांजे की तस्करी कर चुके हैं। यह गांजा एक अलग किस्म का गांजा है। जो की तीव्र किस्म का होता है और अधिक नशे के काम आता है। जिसके चलते मार्केट में इसकी बहुत डिमांड है। फिलहाल टीम ने इन दोनों से पूछताछ कर अन्य अपराधियों के खिलाफ विधिक कार्यवाही कर रही है।

Barabanki News: तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आई बाइक, ऐसे टला बड़ा रेल हादसा

टीम में प्रभारी निरीक्षक अयनुद्दीन उप निरीक्षक कुलदीप शर्मा, पुरुषोत्तम विश्वकर्मा, हेड कांस्टेबल दीपक कुमार ,कौशल कुमार, सुनील राय, कांस्टेबल अभिषेक और कृष्ण कुमार शामिल है।

Location : 
  • Barabanki

Published : 
  • 9 November 2025, 4:45 PM IST