Bahraich News: 10 कुण्टल प्रतिबंधित थाई मांगुर मछली बरामद, विभागीय टीम ने की बड़ी कार्रवाई

अवैध व्यापार पर रोक लगाने के लिए मत्स्य विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। मामले की जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Jaya Pandey
Updated : 25 May 2025, 4:10 PM IST
google-preferred

बहराइच: जनपद में प्रतिबंधित थाई मांगुर मछली के अवैध व्यापार पर रोक लगाने के लिए मत्स्य विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने शनिवार शाम बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। जरवल रोड के निकट चेकिंग अभियान के दौरान एक पिकअप वाहन से करीब 10 कुंटल थाई मांगुर मछली बरामद की गई, जिसकी बाजार कीमत लगभग 1.5 लाख रुपये बताई जा रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, सहायक निदेशक मत्स्य डॉ. जितेन्द्र कुमार ने बताया कि थाई मांगुर मछली पर वर्ष 2000 से ही ग्रीन ट्रिब्यूनल और भारत सरकार द्वारा प्रतिबंध लगाया गया है, क्योंकि इस मछली के सेवन से कैंसर, डायबिटीज, हृदय रोग जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। इसके बावजूद शिकायतें मिल रही थीं कि कुछ व्यापारी गुपचुप तरीके से इस मछली का व्यापार कर रहे हैं।

संदिग्ध पिकअप वाहन की ली गई तलाशी

इसी के मद्देनजर जिलाधिकारी मोनिका रानी के निर्देश पर जनपद में मत्स्य विभाग और पुलिस विभाग की संयुक्त टीमें गठित की गईं। इसी अभियान के तहत शनिवार शाम करीब 7 बजे जरवल रोड के पास चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध पिकअप वाहन की तलाशी ली गई। तलाशी में वाहन से 10 कुंटल प्रतिबंधित थाई मांगुर मछली पाई गई। पूछताछ में वाहन चालक ने बताया कि यह मछली लखनऊ से नानपारा ले जाई जा रही थी।

कार्रवाई के दौरान हुई फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी ( सोर्स - रिपोर्टर )

कार्रवाई के दौरान हुई फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी ( सोर्स - रिपोर्टर )

सबूत के तौर पर कराई गई फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी

पकड़ी गई मछली को मौके पर ही गड्ढा खुदवाकर नमक डालकर विनष्ट कर दिया गया। इस संपूर्ण कार्रवाई की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी भी कराई गई, जिससे सबूत के तौर पर रिकॉर्ड रखा जा सके।

कार्रवाई के दौरान अन्य कर्मचारी रहे मौजूद

इस छापेमारी अभियान में पुलिस निरीक्षक संतोष कुमार सिंह, उप निरीक्षक रोशन सिंह, मुख्य आरक्षी धीरेन्द्र कुमार यादव, आरक्षी राम सागर वर्मा, और मत्स्य विभाग के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

लोगों को विभाग में सूचित करने की अपील

डॉ. कुमार ने आम जनता से अपील की कि यदि किसी को प्रतिबंधित मछली के विक्रय की जानकारी मिलती है, तो वह तत्काल विभाग को सूचित करे। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा। यह कार्रवाई जनहित में आवश्यक है ताकि लोगों के स्वास्थ्य और पर्यावरण की रक्षा की जा सके।

Location : 

Published :