Bahraich Crime News: कांग्रेस नेता पर जानलेवा हमला, हालत गंभीर; क्षेत्र में फैली सनसनी

कांग्रेस के पूर्व शहर अध्यक्ष एवं वर्तमान जिला प्रवक्ता शेख जकरिया शेखू पर रविवार को आधा दर्जन से अधिक दबंगों ने फायरिंग कर दी। मामले की पूरी जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

Post Published By: Jaya Pandey
Updated : 25 May 2025, 2:09 PM IST
google-preferred

बहराइच: जिले में प्रॉपर्टी विवाद को लेकर कांग्रेस नेता पर हुए जानलेवा हमले से हड़कंप मच गया। कांग्रेस के पूर्व शहर अध्यक्ष एवं वर्तमान जिला प्रवक्ता शेख जकरिया शेखू पर रविवार को आधा दर्जन से अधिक दबंगों ने फायरिंग कर दी और फिर धारदार हथियारों तथा लोहे की रॉड से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल नेता को पहले बहराइच के मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने उन्हें लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, घटना कोतवाली नगर क्षेत्र के खत्रीपुरा इलाके की है, जहां शेख जकरिया अपने एक मित्र के घर बैठे थे। इसी दौरान कोतवाली देहात क्षेत्र निवासी फैसल अपने साथियों के साथ वहां पहुंचा और अचानक फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद उन्होंने जकरिया पर लोहे की रॉड और धारदार हथियारों से हमला किया। गोली चलने की आवाज सुनते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।

घायल नेता को मेडिकल कॉलेज में कराया भर्ती

पुलिस मौके पर पहुंची और घायल नेता को इलाज के लिए शहर के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर बताकर उन्हें लखनऊ के लिए रेफर कर दिया। घटना के बाद अस्पताल परिसर और घटनास्थल पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, ताकि किसी भी प्रकार की कानून व्यवस्था की स्थिति न बिगड़े।

तहरीर मिलने पर होगा मुकदमा दर्ज

कोतवाली नगर पुलिस के अनुसार, फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। अभी तक उन्हें पीड़ित पक्ष की ओर से कोई लिखित तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का कहना है कि जिन लोगों के नाम इस हमले में सामने आ रहे हैं, उनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं और दबिश दी जा रही है।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं में दिखा आक्रोश

इस हमले के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में आक्रोश है और वे हमलावरों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। घटना ने जिले की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं और स्थानीय प्रशासन पर भी दबाव बढ़ गया है कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा दिलाई जाए।

Location : 

Published : 

No related posts found.