Site icon Hindi Dynamite News

चार महीने पहले रची थी मेंहदी, अब घर में मातम… अलीगढ़ में नवविवाहिता की मौत के पीछे क्या है दहला देने वाला सच?

अलीगढ़ के खैर क्षेत्र में नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर ₹2 लाख और चेन-अंगूठी की मांग को लेकर हत्या का आरोप लगाया है। जानिये क्या है पूरा मामला...
Post Published By: Tanya Chand
Published:
चार महीने पहले रची थी मेंहदी, अब घर में मातम… अलीगढ़ में नवविवाहिता की मौत के पीछे क्या है दहला देने वाला सच?

Aligarh: यूपी के अलीगढ़ जिले के खैर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान जवां निवासी 22 वर्षीय प्रीति के रूप में हुई है, जिसकी शादी महज चार महीने पहले खैर निवासी प्रदीप से हुई थी। शादी के कुछ ही महीनों में प्रीति की जिंदगी में खुशियों की जगह अत्याचार और प्रताड़ना ने ले ली थी।

परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से ही प्रीति को उसके ससुराल पक्ष की ओर से ₹2 लाख नकद और चेन-अंगूठी की लगातार मांग की जा रही थी। जब भी प्रीति इसका विरोध करती, उसके साथ मारपीट की जाती थी।

दहेज की मांग को लेकर बेरहमी से पिटाई का आरोप

शुक्रवार शाम करीब 5 बजे प्रीति और उसके ससुराल पक्ष के बीच फिर से विवाद हुआ। बताया जा रहा है कि उसी दिन ससुराल वालों ने फिर से ₹2 लाख और गहनों की मांग दोहराई। प्रीति ने विरोध किया तो गुस्से में आकर पति, ससुर और सास ने मिलकर उसे बुरी तरह पीटा।

अलीगढ़ में तेज डीजे से भड़का विवाद: रात में नशे में धुत लोगों ने किया हमला, पुलिस जांच में जुटी

परिजनों के अनुसार, इस पिटाई के दौरान प्रीति की हालत इतनी खराब हो गई कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जब परिजनों को सूचना मिली और वे पहुंचे, तो प्रीति का शव कमरे में पड़ा मिला और घर के लोग वहां से भागने की फिराक में थे।

परिजनों ने दहेज हत्या का लगाया आरोप

मृतका के मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर दहेज हत्या का गंभीर आरोप लगाया है। प्रीति के पिता ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा कि शादी के बाद से उनकी बेटी को दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था।

मौत से मचा हड़कंप

उन्होंने बताया कि शादी में उन्होंने अपनी हैसियत से अधिक खर्च किया था, लेकिन इसके बावजूद ससुराल वाले लगातार पैसों की मांग कर रहे थे। जब प्रीति ने विरोध किया, तो उसे जान से मार दिया गया।

पुलिस ने शुरू की जांच

घटना की जानकारी मिलते ही खैर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और शनिवार को परिजनों को सौंप दिया।

थाना प्रभारी ने बताया कि मृतका के पति प्रदीप और ससुर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वहीं, सास फरार बताई जा रही है, जिसकी तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही है।

दिवाली पर अलीगढ़ में दर्दनाक हादसा: बाइक सवार मियां-बीवी और बच्चों को रोडवेज बस ने कुचला, बच्चे हुए अनाथ

दहेज हत्या का केस दर्ज

पुलिस ने मृतका के परिजनों की तहरीर के आधार पर धारा 304बी (दहेज हत्या) और 498ए (क्रूरता) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही, जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों की पुष्टि की जाएगी। शुरुआती जांच में यह मामला दहेज हत्या का ही लग रहा है।

Exit mobile version