Site icon Hindi Dynamite News

बांदा में युवक की हत्या, घर में चारपाई पर खून से लथपथ मिला शव, क्षेत्र में मचा हड़कंप

डिघवट गांव में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। घटना की पूरी जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
Post Published By: Jaya Pandey
Published:
बांदा में युवक की हत्या, घर में चारपाई पर खून से लथपथ मिला शव, क्षेत्र में मचा हड़कंप

बांदा: जनपद के चिल्ला थाना क्षेत्र के डिघवट गांव में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां 22 वर्षीय युवक धर्मेंद्र निषाद की बीती रात सोते समय धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। युवक का खून से लथपथ शव रविवार सुबह घर की चारपाई पर मिला, जिसके बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान धर्मेंद्र निषाद पुत्र कल्लू निषाद के रूप में हुई है, जो मजदूरी कर अपना जीवन-यापन करता था। घटना के समय धर्मेंद्र घर में अकेला था। उसकी मां गायत्री पैरालिसिस की दवा लेने के लिए शनिवार को पास के पलटू पुरवा गांव गई थीं। मृतक अविवाहित था और दो भाइयों में सबसे बड़ा था। छोटा भाई महेंद्र कर्नाटक में मजदूरी करता है।

मृतक के परिजनों को सूचना

घटना की जानकारी सबसे पहले पड़ोसी राजेश निषाद को हुई, जिन्होंने खून से लथपथ शव देखकर गांव के लोगों और फिर मृतक के परिजनों को सूचित किया। सूचना मिलते ही चिल्ला थाना प्रभारी निरीक्षक संदीप तिवारी समेत जसपुरा, पैलानी व अन्य थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

घटना से सभी हैरान

परिजनों और ग्रामीणों के अनुसार, धर्मेंद्र का किसी से कोई विवाद नहीं था और वह मेहनतकश व शांति से जीवन जीने वाला युवक था। चाचा के बेटे शैलेंद्र निषाद ने बताया कि मृतक का कोई शत्रु भी नहीं था, फिर भी इस तरह की निर्मम हत्या ने सभी को हैरान कर दिया है।

गांव में आक्रोश का माहौल

हत्या की वारदात से गांव में भय और आक्रोश का माहौल है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही घटना की कड़ियों को जोड़ा जाएगा और हत्यारों को गिरफ्तार किया जाएगा। फिलहाल हत्या के पीछे के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन हर एंगल से जांच की जा रही है। ग्रामीणों ने मांग की है कि इस निर्मम हत्या की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों को सख्त सजा मिले। घटना ने एक बार फिर क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Exit mobile version