Site icon Hindi Dynamite News

40 स्कूल के बच्चों को लेकर जा रही थी बस, तभी राजस्थान में हुआ बड़ा हादसा; पढ़ें अब की स्थिति

राजस्थान के झुंझुनूं जिले में सोमवार सुबह शैक्षणिक भ्रमण पर जा रहे बच्चों से भरी दो स्कूल बसों के बीच भीषण टक्कर हो गई, जिसमें 35-40 बच्चे घायल हो गए। घायलों में से पांच बच्चों को गंभीर हालत में रेफर किया गया है। दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
Post Published By: Asmita Patel
Published:
40 स्कूल के बच्चों को लेकर जा रही थी बस, तभी राजस्थान में हुआ बड़ा हादसा; पढ़ें अब की स्थिति

Rajasthan: राजस्थान के झुंझुनूं जिले के सूरजगढ़ क्षेत्र में सोमवार सुबह एक दुखद सड़क दुर्घटना हुई। इस दुर्घटना में बच्चों से भरी दो स्कूल बसों की टक्कर हो गई, जिससे कम से कम 35 से 40 स्कूली बच्चे घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, ये बच्चे पालिराम ब्रजलाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के थे, जो शैक्षणिक भ्रमण पर हिसार जा रहे थे। हादसा इतना भीषण था कि चीख-पुकार मच गई और आस-पास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

कैसे हुआ हादसा?

यह हादसा सोमवार सुबह हुआ, जब पालिराम ब्रजलाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के लगभग 250 बच्चों को लेकर चार स्कूल बसें हिसार जा रही थीं। बच्चों का शैक्षणिक भ्रमण था और वे सूरजगढ़ से हिसार की ओर रवाना हुए थे। दुर्घटना उस समय घटी जब एक बस के ड्राइवर ने सामने आ रहे एक वाहन से टकराने से बचने के लिए बस को एक तरफ घुमा लिया। लेकिन पीछे से आ रही दूसरी बस अनियंत्रित हो गई और उसे टक्कर मार दी।

राजस्थान में हुआ बड़ा हादसा

घायलों का इलाज शुरू

दुर्घटना के बाद घायल बच्चों को सूरजगढ़ के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। शुरूआत में बच्चों को पिकअप वाहन से अस्पताल लाया गया। इसके बाद जीवन ज्योति रक्षा समिति और निजी एम्बुलेंस की मदद से बाकी बच्चों को भी इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। सूरजगढ़ बीसीएमओ डॉ. हरेंद्र धनखड़ ने बताया कि बच्चों को गंभीर चोटें नहीं आई हैं, और सभी बच्चों का इलाज चल रहा है। उनके मुताबिक, कुछ बच्चों को सीटी स्कैन जैसी गंभीर जांचों के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है, जबकि अन्य बच्चों को मामूली चोटें आई हैं और उनका इलाज अस्पताल में जारी है।

राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला: वरिष्ठ IAS कृष्णकांत पाठक की केंद्र प्रतिनियुक्ति पर ब्रेक

अस्पताल में परिजनों का मेला

जैसे ही दुर्घटना की जानकारी बच्चों के परिजनों को मिली, वे अस्पताल में पहुंचने लगे। अस्पताल में परिजनों की भीड़ जमा हो गई और उनकी बेचैनी साफ देखी जा सकती थी। बच्चों के लिए उनके माता-पिता की चिंता और घबराहट को देखकर अस्पताल प्रशासन ने तत्काल उपचार शुरू कर दिया।

स्थानीय ग्रामीणों की मदद

घटना के तुरंत बाद, स्थानीय ग्रामीणों ने काफी मदद की और घायल बच्चों को बसों से बाहर निकालने में प्रशासन की सहायता की। इस मौके पर आसपास के लोग घायलों को अस्पताल पहुंचाने में जुट गए। इस घटना ने यह भी साबित किया कि जब भी ऐसी कोई घटना घटती है तो स्थानीय समुदाय का सहकार्य बेहद महत्वपूर्ण हो जाता है।

अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे

इस हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। सूरजगढ़ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हादसे के कारणों की जांच शुरू की। पुलिस ने प्राथमिक जानकारी के आधार पर कहा कि हादसा एक अनियंत्रित बस के कारण हुआ है, जो ड्राइवर की गलती के कारण सामने आ रही बस से टकरा गई।

Exit mobile version