बिलासपुर में भीषण रेल हादसा: मालगाड़ी और पैसेंजर ट्रेन में टक्कर, कई यात्रियों के घायल होने की आशंका

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में मंगलवार शाम बड़ा रेल हादसा हुआ, जब हावड़ा रूट पर मालगाड़ी और पैसेंजर ट्रेन में आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में कई डिब्बे पटरी से उतर गए और कई यात्रियों के घायल होने की आशंका जताई जा रही है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 4 November 2025, 5:15 PM IST
google-preferred

Bilaspur: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में मंगलवार शाम एक बड़ा रेल हादसा हो गया। हावड़ा रूट पर पैसेंजर ट्रेन नंबर 68733 की मालगाड़ी से आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई, जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई। हादसा शाम करीब चार बजे हुआ, जब दोनों ट्रेनों का आमना-सामना एक ही ट्रैक पर हो गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि पैसेंजर ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए।

राहत कार्य शुरू

स्थानीय लोगों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और घायल यात्रियों को बाहर निकाला। हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, कई यात्रियों के घायल होने की आशंका है, हालांकि अभी तक किसी के मौत की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

हावड़ा रूट पर ट्रेन परिचालन ठप

हादसे के बाद हावड़ा रूट पर ट्रेन परिचालन पूरी तरह ठप कर दिया गया है। वरिष्ठ रेलवे अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं। फिलहाल दुर्घटना के कारणों की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि सिग्नलिंग में गड़बड़ी के चलते यह हादसा हुआ हो सकता है। रेल प्रशासन ने यात्रियों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से बचने की अपील की है।

Maharajganj News: नवागत थानाध्यक्ष योगेन्द्र राय ने संभाली फरेंदा थाने की कमान, जनता से की ये अपील

बताया जा रहा है कि हावड़ा रूट पर चल रही एक पैसेंजर मेमू ट्रेन का एक डिब्बा अचानक मालगाड़ी से आमने-सामने टकरा गया। यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि मेमू ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। प्रारंभिक रिपोर्ट्स के अनुसार, इस हादसे में कम से कम 4 यात्रियों की मौत हो गई है, जबकि दर्जनों यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में कुछ की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है, जिन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।

हादसा बिलासपुर स्टेशन से महज कुछ किलोमीटर दूर लालखदान के पास हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मेमू ट्रेन हावड़ा की ओर जा रही थी, तभी विपरीत दिशा से आ रही मालगाड़ी से उसकी भिड़ंत हो गई। टक्कर के बाद मेमू ट्रेन का आगे का डिब्बा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि मालगाड़ी के इंजन में भी गंभीर नुकसान पहुंचा। यात्रियों के चीखने-चिल्लाने की आवाजें और धुएं का गुबार पूरे इलाके में फैल गया। कई यात्री डिब्बों में फंस गए थे, जिन्हें स्थानीय लोगों और रेलवे कर्मियों ने किसी तरह बाहर निकाला।

गोरखपुर में कार्तिक पूर्णिमा पर उमड़ेगी श्रद्धा की भीड़, एडीजी जोन और डीआईजी ने किया निरीक्षण

रेलवे ने पहुंचाई मदद

रेलवे प्रशासन ने तुरंत हादसे की सूचना मिलते ही आपातकालीन टीमों को रवाना कर दिया। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अधिकारियों के अनुसार, घायलों के इलाज के लिए सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध करा दिए गए हैं। बिलासपुर के सरकारी और निजी अस्पतालों में विशेष वार्ड तैयार किए गए हैं, जहां डॉक्टरों की टीम लगातार घायलों की देखभाल कर रही है। रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं, ताकि परिजन अपने यात्रियों की जानकारी प्राप्त कर सकें। इसके अलावा, एनडीआरएफ और स्थानीय रेस्क्यू टीम्स मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुटी हुई हैं। पटरी से उतरे डिब्बों को हटाने और क्षतिग्रस्त ट्रैक की मरम्मत के लिए क्रेन और मशीनरी का इस्तेमाल किया जा रहा है।

Location : 
  • Bilaspur

Published : 
  • 4 November 2025, 5:15 PM IST