हिंदी
26 नवंबर को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत कमजोर रही, लेकिन जल्द ही सेंसेक्स 250 अंक और निफ्टी 83 अंक चढ़कर हरे निशान में आ गए। मंगलवार को आई गिरावट के बाद आज बाजार में तेजी लौटी। जानें टॉप गेनर, लूजर और मार्केट अपडेट।
शुरुआत के बाद संभला भारतीय शेयर बाजार
सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार, 26 नवंबर 2025 को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत कमजोर रही। बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी 50 दोनों लाल निशान पर ओपन हुए थे। हालांकि शुरुआती गिरावट के बाद बाजार ने तेजी से रिकवरी की और दोनों ही प्रमुख इंडेक्स हरे निशान पर पहुंच गए।
कारोबार की शुरुआत में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 83.57 अंक या 0.10% की गिरावट के साथ 84,503.44 अंक पर खुला। वहीं निफ्टी 50 इंडेक्स 41.85 अंक या 0.16% फिसलकर 25,842.95 के स्तर पर ओपन हुआ।
लेकिन बाजार ने शुरुआती दबाव से उबरते हुए तेजी दिखाई।
सुबह लगभग 9:25 बजे तक —
यह संकेत था कि निवेशकों का भरोसा तेजी से वापस लौट रहा है।
BSE के टॉप गेनरों में आज ट्रेंट, टाटा स्टील, अडानी पोर्ट्स और रिलायंस इंडस्ट्रीज शामिल रहे। शुरुआती गिरावट के बावजूद इन कंपनियों के शेयरों में मजबूती देखी गई, जिससे बाजार को सहारा मिला और इंडेक्स हरे निशान पर पहुंचने में मदद मिली।
BSE के टॉप लूजर में भारती एयरटेल, हिंदुस्तान यूनिलिवर और टीसीएस शामिल रहे। इन शेयरों में गिरावट मुख्य रूप से सेक्टोरियल दबाव और वैश्विक संकेतों की वजह से देखने को मिली, जिसके कारण इन दिग्गज कंपनियों के स्टॉक शुरुआती ट्रेडिंग में कमजोर रहे।
पिछले कारोबारी दिन यानी 25 नवंबर, मंगलवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई थी। सेंसेक्स 313.70 अंक या 0.37 प्रतिशत टूटकर 84,587.01 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 भी 74.70 अंक या 0.29 प्रतिशत गिरकर 25,884.80 के स्तर पर बंद हुआ। उस दिन बीएसई बास्केट में केवल 7 शेयर हरे निशान पर रहे, जबकि 23 शेयर लाल निशान में बंद हुए थे।
मंगलवार के टॉप गेनरों में SBI, टाटा स्टील, इटरनल और भारती एयरटेल शामिल थे। इन शेयरों में मजबूती देखने को मिली, जबकि बाकी अधिकांश स्टॉक्स दबाव में रहे।
मंगलवार के टॉप लूजरों में ट्रेंट, पावरग्रिड, एचडीएफसी बैंक और एचसीएल टेक शामिल थे। इन शेयरों पर सबसे ज्यादा दबाव देखने को मिला और बाजार में आई गिरावट के चलते ये स्टॉक्स लाल निशान पर बंद हुए।
इसके अलावा निफ्टी बैंक, निफ्टी आईटी, निफ्टी 100, निफ्टी ऑटो, और निफ्टी FMCG जैसे प्रमुख इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुए थे। वहीं निफ्टी स्मॉलकैप 100 और मिडकैप 100 में खरीदारी देखी गई, जिससे इनसेगमेंट के शेयरों में मजबूती दर्ज की गई।
आज बाजार की तेज रिकवरी दर्शाती है कि निवेशकों की भावना नकारात्मक नहीं है। हालांकि वैश्विक बाजारों से मिले मिश्रित संकेत और घरेलू कारकों के चलते उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है। एनालिस्ट्स का कहना है कि निकट भविष्य में मार्केट में वोलैटिलिटी बनी रह सकती है।