SAIL Results: वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच सेल का जबरदस्त प्रदर्शन, पहली तिमाही में पार किया करोड़ों का मुनाफा

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है। कंपनी का मुनाफा 744.5 करोड़ रुपये रहा है, जो बीते वर्ष की तुलना में कई गुना अधिक है। यह सफलता मजबूत परिचालन दक्षता और घरेलू बाजार में बढ़ती मांग का परिणाम है।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 26 July 2025, 1:24 PM IST
google-preferred

New Delhi: भारत की सार्वजनिक क्षेत्र की इस्पात कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में बेहतरीन नतीजे दर्ज किए हैं। कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ बढ़कर 744.5 करोड़ रुपये पहुंच गया है, जो कि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 81.78 करोड़ रुपये था। सालाना आधार पर कंपनी के मुनाफे में 81.7 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की गई है।

नतीजों की जानकारी

SAIL ने शुक्रवार को BSE को तिमाही नतीजों की जानकारी देते हुए बताया कि उसका कुल राजस्व भी बढ़कर 26,083.90 करोड़ रुपये हो गया है, जो पिछले वर्ष की पहली तिमाही में 24,174.80 करोड़ रुपये था। कंपनी का यह प्रदर्शन उसकी बेहतर परिचालन दक्षता, मजबूत नकदी प्रवाह, और घरेलू बाजार में मांग में वृद्धि का परिणाम है।

कंपनी का कुल खर्च भी बढ़ा

हालांकि तिमाही के दौरान कंपनी का कुल खर्च भी बढ़ा है। पिछले साल की समान तिमाही में जहां कुल खर्च 23,871.60 करोड़ रुपये था, वहीं इस वर्ष अप्रैल से जून तिमाही में यह बढ़कर 25,189.19 करोड़ रुपये हो गया। खर्च में यह बढ़ोतरी कच्चे माल की कीमतों, ऊर्जा लागत और अन्य परिचालन लागतों में वृद्धि के कारण हुई है।

घरेलू बाजार में मजबूत स्थिति

सेल के प्रबंध निदेशक अमरेंदु प्रकाश ने बताया कि कंपनी वैश्विक अनिश्चितताओं के बावजूद घरेलू बाजार में मजबूत स्थिति बनाए हुए है। उन्होंने कहा, “हमारे पहले तिमाही के प्रदर्शन में परिचालन दक्षता, उत्पाद की मांग में वृद्धि और नकदी प्रवाह ने अहम भूमिका निभाई है। सरकार से मिलने वाले सुरक्षा शुल्क समर्थन और क्षमता विस्तार योजनाओं से आने वाले समय में और भी बेहतर नतीजों की उम्मीद है।”

शेयर बाजार में कंपनी के स्टॉक्स

अच्छे तिमाही नतीजों के बावजूद शेयर बाजार में कंपनी के स्टॉक्स पर नकारात्मक असर देखने को मिला। बीएसई पर कंपनी के शेयर करीब 4% गिरकर 130.65 रुपये पर बंद हुए। पिछले वर्ष 1 अगस्त 2024 को सेल का शेयर 156.30 रुपये पर था, जो पिछले एक वर्ष का उच्चतम स्तर था। हालांकि, इस वर्ष 12 फरवरी को यह 99.20 रुपये पर पहुंच गया था, जो इसका वर्ष का सबसे निचला स्तर रहा।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 26 July 2025, 1:24 PM IST