IPO Alert: अगले हफ्ते आईपीओ का धमाका, 10 कंपनियां ला रही हैं अपना ऑफर; निवेशकों के लिए अच्छा मौका

आने वाला हफ़्ता आईपीओ बाज़ार निवेशकों के लिए ख़ास रहने वाला है। 26 अगस्त से 29 अगस्त के बीच दो मेनबोर्ड और आठ एसएमई कंपनियाँ अपना आईपीओ ला रही हैं। इनमें विक्रान इंजीनियरिंग और एनलॉन हेल्थकेयर जैसे बड़े नाम शामिल हैं, जबकि इस दौरान कई कंपनियों की लिस्टिंग भी होगी।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 24 August 2025, 12:43 PM IST
google-preferred

New Delhi: भारतीय शेयर बाजार में अगले हफ्ते आईपीओ की धूम मची रहेगी। सोमवार से शुरू हो रहे इस हफ्ते में कुल 10 कंपनियां अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लेकर आ रही हैं, जबकि पांच कंपनियों का सूचीबद्ध होना अभी बाकी है। यह हफ्ता निवेशकों के लिए काफी व्यस्त रहने वाला है क्योंकि इनमें से कई कंपनियां पहले से ही ग्रे मार्केट में प्रीमियम पर कारोबार कर रही हैं।

विक्रान इंजीनियरिंग आईपीओ

विक्रान इंजीनियरिंग का आईपीओ 26 अगस्त से 29 अगस्त तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा। कंपनी का लक्ष्य इस पब्लिक इश्यू से लगभग 772 करोड़ रुपये जुटाना है। इसके लिए प्राइस बैंड 92 रुपये से 97 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। खुदरा निवेशकों के लिए न्यूनतम निवेश 13,616 रुपये रखा गया है। बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, ग्रे मार्केट में इसके शेयर 18 रुपये के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं, जो निवेशकों के बीच अच्छी मांग का संकेत है।

एनलॉन हेल्थकेयर आईपीओ

एनलॉन हेल्थकेयर भी इसी अवधि के दौरान अपना IPO लॉन्च कर रही है। 26 से 29 अगस्त तक खुला रहने वाला यह इश्यू 121.03 करोड़ रुपये का है। कंपनी ने इसका प्राइस बैंड 86 रुपये से 91 रुपये प्रति शेयर रखा है। लॉट साइज़ 164 शेयरों का होगा और खुदरा निवेशकों को कम से कम 14,104 रुपये का निवेश करना होगा। यह कंपनी केमिकल मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर से जुड़ी है और जुटाई गई रकम का इस्तेमाल अपने कारोबार के विस्तार में करेगी।

Hyundai IPO: इन्वेस्टर्स के लिये हुंडई आईपीओ की लिस्टिंग निराशजनक, अब फायदा कैसे मिले ये समझने की जरूरत

एसएमई सेगमेंट के आईपीओ

मुख्य आईपीओ के अलावा, अगले हफ्ते निवेशकों के लिए आठ एसएमई आईपीओ भी आने वाले हैं। इनमें ग्लोबटियर इन्फोटेक, एनआईएस मैनेजमेंट, करंट इंफ्राप्रोजेक्ट्स और सत्व इंजीनियरिंग जैसी कंपनियां शामिल हैं।

एनआईएस मैनेजमेंट: कंपनी 25 अगस्त से 28 अगस्त तक खुले रहने वाले इस आईपीओ से 60.01 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इसमें 51.75 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 8.26 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल शामिल है। मूल्य बैंड 105 रुपये से 111 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

Stock Crash: IPO रेट से नीचे गिरा इस बैंक का का शेयर, 60% की गिरावट से निवेशकों में हड़कंप

ग्लोबटियर इन्फोटेक: यह आईपीओ 25 से 28 अगस्त तक खुला रहेगा और इसका लक्ष्य 31.05 करोड़ रुपये जुटाना है। इसमें नए इश्यू और ओएफएस दोनों शामिल होंगे। शेयर की कीमत 72 रुपये रखी गई है।

सत्व इंजीनियरिंग कंस्ट्रक्शन: यह आईपीओ 26 अगस्त से 29 अगस्त तक खुला रहेगा। कंपनी 0.47 करोड़ नए इक्विटी शेयर जारी करके लगभग 35.38 करोड़ रुपये जुटाएगी। शेयरों की कीमत 70 रुपये से 75 रुपये प्रति शेयर तय की गई है।

निवेशकों के लिए बड़ा मौका

बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि इस बार आईपीओ बाजार में निवेशकों की दिलचस्पी पहले से कहीं ज़्यादा देखी जा रही है। साल की सुस्त शुरुआत के बाद, बाजार अब धीरे-धीरे बढ़त की ओर लौट रहा है। ग्रे मार्केट के प्रीमियम और कंपनियों के मज़बूत फंडामेंटल को देखते हुए, निवेशक इस हफ़्ते अच्छे मुनाफ़े की उम्मीद कर सकते हैं।

डिस्क्लेमर

यह खबर केवल सूचनात्मक उद्देश्यों के लिए है। इसमें दी गई जानकारी निवेश सलाह नहीं है। शेयर बाज़ार में निवेश जोखिम भरा होता है, इसलिए निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह ज़रूर लें।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 24 August 2025, 12:43 PM IST

Related News

No related posts found.