Gold Price: बुलियन मार्केट में तेजी, सोना-चांदी की चमक बरकरार; जानें साप्ताहिक आधार पर कितना हुआ मुनाफा

देश में सोने-चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड तेजी। एक हफ्ते में 24 कैरेट सोना 16,000 रुपये से ज्यादा महंगा और चांदी 40,000 रुपये प्रति किलो उछली। अंतरराष्ट्रीय बाजार और फेड बैठक बनी बड़ी वजह।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 25 January 2026, 10:04 AM IST
google-preferred

New Delhi: देश में बीते एक सप्ताह के दौरान सोने और चांदी की कीमतों में तेज उछाल देखने को मिला है। हफ्तावार आधार पर 24 कैरेट सोने की कीमत में करीब 16,480 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जबकि 22 कैरेट सोना लगभग 15,100 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हो गया है। इसी तरह चांदी ने भी निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है और इसकी कीमत एक सप्ताह में 40,000 रुपये प्रति किलोग्राम तक बढ़ गई है। इस तेज़ी ने न सिर्फ सर्राफा बाजार में हलचल मचा दी है, बल्कि निवेशकों के बीच भी सोने-चांदी को लेकर चर्चा तेज हो गई है।

दिल्ली में रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा सोना

25 जनवरी 2026 को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत ₹1,60,410 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई, जो अब तक के उच्चतम स्तरों में शामिल है। वहीं 22 कैरेट सोना ₹1,47,050 प्रति 10 ग्राम पर बिकता नजर आया। सर्राफा बाजार के जानकारों के मुताबिक, यह कीमतें आने वाले दिनों में और ऊपर जा सकती हैं।

अन्य बड़े शहरों में क्या हैं रेट

मुंबई, चेन्नई और कोलकाता जैसे प्रमुख महानगरों में 24 कैरेट सोने का भाव ₹1,60,260 प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया। इन शहरों में 22 कैरेट सोना ₹1,46,900 प्रति 10 ग्राम के आसपास कारोबार कर रहा है। पुणे और बेंगलुरु में भी लगभग यही रेट देखने को मिल रहे हैं। वहीं अहमदाबाद और भोपाल में 24 कैरेट सोना ₹1,60,310 और 22 कैरेट सोना ₹1,46,950 प्रति 10 ग्राम पर उपलब्ध है।

Gold Price Today: सोना-चांदी को लेकर बाजार में हलचल, आज बदली कीमतों की चाल; जानें ताजा रेट

अंतरराष्ट्रीय बाजार का बड़ा असर

सोने की कीमतों में इस तेजी के पीछे अंतरराष्ट्रीय बाजार की बड़ी भूमिका मानी जा रही है। ग्लोबल मार्केट में स्पॉट गोल्ड रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुका है और इसकी कीमत $4,967.41 प्रति औंस तक दर्ज की गई है। वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता, भू-राजनीतिक तनाव और मंदी की आशंकाओं के चलते निवेशक सेफ-हेवन एसेट के तौर पर सोने की ओर तेजी से रुख कर रहे हैं।

फेडरल रिजर्व की बैठक पर टिकी नजर

बाजार की नजर अब 27-28 जनवरी को होने वाली अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक पर टिकी है। विशेषज्ञों का मानना है कि अगर ब्याज दरों में कटौती होती है, तो सोना और चांदी जैसी सुरक्षित निवेश विकल्पों में और तेजी देखने को मिल सकती है। यही वजह है कि निवेशक फिलहाल सतर्क रहते हुए बाजार की चाल पर नजर बनाए हुए हैं।

Gold Price: सोने की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर, चांदी में भी तेजी; जानें प्रमुख शहरों के दाम

चांदी ने भी दिखाई मजबूती

सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी जबरदस्त उछाल आया है। 25 जनवरी की सुबह चांदी का भाव ₹3,35,000 प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी का स्पॉट प्राइस $99.46 प्रति औंस दर्ज किया गया। औद्योगिक मांग और निवेश दोनों ही चांदी की कीमतों को सहारा दे रहे हैं।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 25 January 2026, 10:04 AM IST

Advertisement
Advertisement