

आज सोने की कीमतों में 70 रुपये की हल्की तेजी आई है, जबकि चांदी के दाम में मामूली गिरावट दर्ज हुई। निवेशकों के लिए यह समय सोच-समझकर फैसला लेने का है।
सोने की चमक में हल्का उछाल (फोटो सोर्स-इंटरनेट)
New Delhi: शुक्रवार को भारत में सोने और चांदी की कीमतों में हल्का बदलाव देखा गया। जहां एक ओर सोने की कीमत में मामूली उछाल दर्ज किया गया, वहीं चांदी के भाव में हल्की गिरावट देखी गई। यदि आप सोने-चांदी की खरीदारी करने की योजना बना रहे हैं, तो यह जानकारी आपके लिए बेहद काम की हो सकती है।
बात करें सोने की कीमतों की, तो आज 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 70 रुपये की बढ़त के साथ 99,340 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इससे पहले 17 जुलाई को यह कीमत 99,270 रुपये प्रति 10 ग्राम थी। वहीं 22 कैरेट सोना आज 91,060 रुपये प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट सोना 74,510 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया है।
शहर 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम 18 कैरेट प्रति 10 ग्राम
दिल्ली 99,490 रुपये 91,140 रुपये 74,570 रुपये
मुंबई 99,340 रुपये 91,060 रुपये 74,510 रुपये
चेन्नई 99,340 रुपये 90,060 रुपये 74,510 रुपये
कोलकाता 99,340 रुपये 90,060 रुपये 74,510 रुपये
बेंगलुरु 99,340 रुपये 90,060 रुपये 74,510 रुपये
चंडीगढ़ 99,490 रुपये 91,140 रुपये 74,570 रुपये
आगरा 99,490 रुपये 91,140 रुपये 74,570 रुपये
हैदराबाद 99,340 रुपये 90,060 रुपये 74,510 रुपये
अहमदाबाद 99,390 रुपये 91,110 रुपये 74,550 रुपये
भोपाल 99,390 रुपये 91,110 रुपये 74,550 रुपये
दूसरी ओर, चांदी की कीमतों में हल्की गिरावट देखने को मिली है। 17 जुलाई को जहां चांदी 1,13,900 रुपये प्रति किलो थी, वहीं आज यह घटकर 1,13,890 रुपये प्रति किलो रह गई है। हालांकि गिरावट बेहद मामूली है, लेकिन निवेशकों के लिए यह एक संकेत हो सकता है कि आने वाले दिनों में बाजार में स्थिरता बनी रह सकती है।
चांदी का बाजार (फोटो सोर्स- इंटरनेट)
शहर एक किलो चांदी की कीमत
दिल्ली 1,13,890 रुपये
बेंगलुरु 1,14,890 रुपये
मुंबई 1,23,890 रुपये
हैदराबाद 1,13,890 रुपये
आगरा 1,23,890 रुपये
चेन्नई 1,13,890 रुपये
औरंगाबाद 1,13,890 रुपये
भोपाल 1,13,890 रुपये
भिवंडी 1,13,890 रुपये
गाजियाबाद 1,13,890 रुपये
मैसूर 1,13,890 रुपये
सोने और चांदी की कीमतों में आ रहे छोटे बदलाव यह संकेत देते हैं कि आने वाले दिनों में बाजार स्थिरता की ओर बढ़ सकता है। ऐसे में जो लोग दीर्घकालिक निवेश की योजना बना रहे हैं, उनके लिए यह अच्छा मौका हो सकता है। हालांकि, कीमतों में उतार-चढ़ाव को देखते हुए निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह लेना लाभकारी हो सकता है।
कुल मिलाकर, 18 जुलाई को सोने में हल्की तेजी और चांदी में मामूली गिरावट देखने को मिली है। बाजार की चाल पर नजर बनाए रखने से ही सही समय पर निवेश का फैसला लिया जा सकता है।