Gold Price: सोना-चांदी खरीदनें से पहले जरूर पढ़ें ये खबर, जानें अपने शहर के भाव

कमोडिटी मार्केट में आज सोने और चांदी दोनों की कीमतों में जबरदस्त तेजी दर्ज की गई। 6 अक्टूबर की सुबह एमसीएक्स पर सोना 119,556 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया, जबकि चांदी 147,700 रुपये प्रति किलो के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 6 October 2025, 12:46 PM IST
google-preferred

New Delhi: मार्केट में आज यानी 6 अक्टूबर को सोने और चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखी गई है। निवेशकों के बीच सुरक्षित निवेश के तौर पर गोल्ड की मांग बढ़ने से इसके दाम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए। सुबह के कारोबारी सत्र में सोने ने नया ऑल टाइम हाई बना लिया है, वहीं चांदी ने भी तेजी की रफ्तार पकड़ ली है।

गोल्ड में 1339 रुपये की उछाल

सुबह 9:34 बजे तक सोने के दाम में 1339 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी देखी गई। एमसीएक्स (Multi Commodity Exchange) पर 10 ग्राम सोना 119,556 रुपये पर ट्रेड कर रहा है, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है। इस दौरान सोने ने 118,900 रुपये प्रति 10 ग्राम का लो रिकॉर्ड और 119,556 रुपये का हाई रिकॉर्ड दर्ज किया।

चांदी ने भी मारी लंबी छलांग

सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी जबरदस्त उछाल आया है। सुबह 9:35 बजे 1 किलो चांदी के भाव में 1814 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई। एमसीएक्स पर चांदी की कीमत 147,565 रुपये प्रति किलो रही, जो अपने दिन के उच्चतम स्तर 147,700 रुपये के बेहद करीब है।

Gold

सोने की कीमतों में जबरदस्त तेजी

मुख्य शहरों में सोना-चांदी के रेट

देश के अलग-अलग शहरों में सोने और चांदी के दामों में मामूली अंतर देखा गया। आज देशभर में सोने और चांदी की कीमतों में उछाल देखने को मिला है।

  • पटना में 10 ग्राम सोने का भाव सबसे कम ₹119,300 और 1 किलो चांदी का भाव ₹147,280 रहा।
  • जयपुर में सोना ₹119,340 और चांदी ₹147,340 प्रति किलो बिकी।
  • कानपुर और लखनऊ में सोने की कीमत ₹119,390 प्रति 10 ग्राम और चांदी की ₹147,400 प्रति किलो रही।
  • भोपाल और इंदौर में सोना सबसे महंगा ₹119,490 प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया, जबकि चांदी की कीमत यहां ₹147,510 प्रति किलो रही।
  • चंडीगढ़ में सोना ₹119,360 और चांदी ₹147,330 पर रही, वहीं रायपुर में सोने का भाव ₹119,310 और चांदी का ₹147,280 प्रति किलो दर्ज किया गया।

Gold price Today: त्योहारी सीज़न से पहले सोना-चांदी चमके, जानें आज के ताजा रेट

कहां सबसे सस्ता और कहां सबसे महंगा

पटना में आज सोना सबसे सस्ता रहा, जहां 10 ग्राम की कीमत 119,300 रुपये दर्ज की गई। वहीं, भोपाल और इंदौर में सोना सबसे महंगा रहा, जहां इसका भाव 119,490 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया।
चांदी की बात करें तो पटना और रायपुर में कीमत सबसे कम 147,280 रुपये प्रति किलो रही, जबकि भोपाल और इंदौर में यह 147,510 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई।

क्यों बढ़ रही है सोने की कीमतें?

विशेषज्ञों के मुताबिक, वैश्विक बाजारों में भू-राजनीतिक तनाव, कमजोर डॉलर और निवेशकों की सुरक्षित संपत्ति में बढ़ती रुचि के कारण सोने की कीमतों में तेजी देखी जा रही है। वहीं, त्योहारी सीजन के चलते भारत में ज्वेलरी की मांग बढ़ने से घरेलू बाजारों में भी सोने-चांदी के दाम ऊपर जा रहे हैं।

Gold Price: शेयर बाजार की अनिश्चितता के बीच सोना-चांदी की कीमतों में स्थिरता, निवेशकों की बढ़ी रुचि

निवेशकों के लिए संकेत

बाजार विश्लेषकों का कहना है कि आने वाले दिनों में अगर डॉलर कमजोर रहता है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मांग बनी रहती है, तो सोने की कीमतों में और बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। फिलहाल निवेशकों को सावधानी के साथ कदम बढ़ाने की सलाह दी जा रही है, क्योंकि भाव अब अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच चुके हैं।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 6 October 2025, 12:46 PM IST