

लालू प्रसाद यादव के परिवार में एक बार फिर खुशियों ने दस्तक दी है। उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और उनकी पत्नी राजश्री के घर बेटे ने जन्म लिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
तेजस्वी यादव बने पिता (सोर्स-इंटरनेट)
बिहार: लालू प्रसाद यादव के परिवार में एक बार फिर खुशियों ने दस्तक दी है। उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और उनकी पत्नी राजश्री के घर बेटे ने जन्म लिया है, जिससे पूरे परिवार में उत्साह का माहौल है। डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह खुशखबरी मिलते ही राबड़ी देवी, मीसा भारती, रोहिणी आचार्य और हेमा यादव समेत पूरा यादव परिवार एक साथ अस्पताल पहुंचा और नन्हे मेहमान का स्वागत किया। लेकिन इस खुशी के मौके पर एक चेहरा गायब था-तेजस्वी के बड़े भाई तेजप्रताप यादव।
तेजप्रताप की अनुपस्थिति बनी चर्चा का विषय
तेजप्रताप की इस अनुपस्थिति ने राजनीतिक गलियारों और पारिवारिक हलकों में कई चर्चाओं को जन्म दे दिया है। बताया जा रहा है कि तेजप्रताप यादव को उनके हालिया विवादित फेसबुक पोस्ट के कारण छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। इस निष्कासन से न केवल पार्टी से बल्कि पारिवारिक मेलजोल से भी एक तरह की दूरी बनती दिख रही है। यही वजह है कि इस बार जब पूरा परिवार बेटे के आगमन पर जश्न में डूबा था, तेजप्रताप कहीं नजर नहीं आए।
तेजप्रताप काफी उत्साहित
गौरतलब है कि साल 2023 में जब तेजस्वी यादव की बेटी कात्यायनी का जन्म हुआ, तो तेजप्रताप काफी उत्साहित दिखे। उन्होंने अस्पताल पहुंचकर अपनी भतीजी को देखा, तस्वीरें खींचीं और सोशल मीडिया पर भी पोस्ट कीं। वह पल उनके चेहरे पर साफ तौर पर दिखाई देने वाली खुशी के साथ बीता। लेकिन इस बार वह न सिर्फ अस्पताल नहीं पहुंचे, बल्कि उन्होंने सोशल मीडिया पर भी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, जिससे संकेत मिलता है कि परिवार के भीतर तनाव अभी भी बरकरार है।
पोते को गोद में लेकर खुशी जाहिर की
राबड़ी देवी ने अपने पोते को गोद में लेकर खुशी जाहिर की, जबकि मीसा भारती ने नवजात के साथ सेल्फी ली, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। रोहिणी आचार्य और हेमा यादव ने वीडियो कॉल के जरिए बच्चे को देखा और तेजस्वी और राजश्री को बधाई दी। लेकिन तेजप्रताप की खामोशी और दूरी इस पारिवारिक खुशी में अधूरी कड़ी बनकर रह गई।
Good Morning! The wait is finally over!
So grateful, blessed and pleased to announce the arrival of our little boy. Jai Hanuman! pic.twitter.com/iPHkgAkZ2g
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 27, 2025
सोशल मीडिया पर बधाई
तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर बधाई देने वालों का आभार जताया और सभी से अपने बेटे के लिए आशीर्वाद मांगा। राजद कार्यकर्ताओं, नेताओं और लाखों समर्थकों ने सोशल मीडिया के जरिए तेजस्वी और राजश्री को बधाई दी। कई लोगों ने इस मौके को लालू परिवार की नई पीढ़ी के आगमन के तौर पर देखा।