

जिला कोर्ट परिसर से बुधवार को पेशी के लिए लाए गए पांच कैदी पुलिस की हिरासत से फरार हो गए। घटना की जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
कोर्ट परिसर से पेशी के दौरान पांच कैदी फरार ( सोर्स - इंटरनेट )
समस्तीपुर: जिला कोर्ट परिसर से बुधवार को पेशी के लिए लाए गए पांच कैदी पुलिस की हिरासत से फरार हो गए। घटना के बाद जिला पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। इनमें से एक कैदी को मौके पर ही पकड़ लिया गया, जबकि चार अन्य कैदी अब भी फरार हैं। फरार होने वालों में चर्चित अनिल ज्वेलर्स लूटकांड का मुख्य आरोपी राजनंदन उर्फ छोटू उर्फ हंटर भी शामिल है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, समस्तीपुर नगर थाना और सरायरंजन थाना क्षेत्र के विभिन्न मामलों में आरोपित पांच कैदियों को पुलिस टीम कोर्ट में पेशी के लिए लाई थी। इसी दौरान कोर्ट कैंपस परिसर में अचानक अफरा-तफरी मच गई जब कैदियों ने पुलिसकर्मियों से हाथ छुड़ाकर भागने की कोशिश की। देखते ही देखते पांचों कैदी परिसर से बाहर भागने लगे। हालांकि, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एक कैदी नागेंद्र कुमार को तुरंत पकड़ लिया, जबकि अन्य चार कैदी फरार हो गए।
फरार कैदियों में नगर थाना क्षेत्र के बहुचर्चित अनिल ज्वेलर्स लूटकांड का आरोपी राजनंदन उर्फ छोटू उर्फ हंटर, और सरायरंजन थाना क्षेत्र में लूटपाट और अन्य आपराधिक मामलों में आरोपी अरविंद सहनी, मनीष कुमार और मंजीत कुमार शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, ये चारों अपराधी आधे दर्जन से अधिक मामलों में नामजद हैं और लंबे समय से न्यायिक हिरासत में बंद थे।
घटना की जानकारी मिलते ही दरभंगा-1 अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) संजय पांडेय मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी। उन्होंने कोर्ट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गहन पूछताछ की और लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों की पहचान कर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
पुलिस ने फरार कैदियों की गिरफ्तारी के लिए आसपास के क्षेत्रों में सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। शहर के प्रवेश और निकास मार्गों पर चेकिंग बढ़ा दी गई है। घटना के बाद न्यायालय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल उठने लगे हैं।
एसडीपीओ संजय पांडेय ने बताया कि सभी फरार कैदियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। साथ ही कोर्ट परिसर की सुरक्षा चूक को लेकर जिम्मेदार पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
No related posts found.