प्रशांत किशोर का बड़ा खुलासा: दिलीप जायसवाल की भूमिका संदिग्ध, राजेश साह हत्याकांड पर उठाए गंभीर सवाल

जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने शुक्रवार को पटना में एक महत्वपूर्ण प्रेस कांफ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने किशनगंज के माता गुजरी मेडिकल कॉलेज (MGM) से जुड़ी राजेश शाह हत्याकांड में चौंकाने वाले खुलासे किए और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल की भूमिका को “संदिग्ध” बताया।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 18 July 2025, 8:40 PM IST
google-preferred

Patna: जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने शुक्रवार को पटना में एक महत्वपूर्ण प्रेस कांफ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने किशनगंज के माता गुजरी मेडिकल कॉलेज (MGM) से जुड़ी राजेश शाह हत्याकांड में चौंकाने वाले खुलासे किए और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल की भूमिका को "संदिग्ध" बताया। उन्होंने मृतक राजेश शाह की मां अमला देवी और बहन रीता कुमारी को मीडिया के सामने लाकर बताया कि भाजपा से जुड़े प्रभावशाली लोग अब भी इन महिलाओं को धमकियां दे रहे हैं, ताकि वे इस मामले को सार्वजनिक न करें।

प्रेस कांफ्रेंस में हुए प्रमुख खुलासे

 डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक,  राजेश शाह की हत्या वर्ष 2007 में दुर्गा पूजा की तैयारी के नाम पर बहला-फुसलाकर ले जाए जाने के बाद की गई थी। आरोप है कि दिलीप जायसवाल ने ही पुलिस को फोन कर भीड़ द्वारा राजेश शाह की पिटाई की सूचना दी, लेकिन बाद में उल्टा राजेश पर ही पिस्टल लाने और हमले की साजिश का आरोप लगाया गया। दो दिनों तक परिजनों को अस्पताल में राजेश से मिलने नहीं दिया गया। यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि राजेश की मौत पिटाई से हुई या अस्पताल में जहर दिए जाने से। MGM कॉलेज में ही किशनगंज के तत्कालीन SP एम आर नायक की पत्नी ने MBBS की डिग्री प्राप्त की। मामले की जांच करने वाले पुलिस अधिकारी एस.के. दुबे, सेवानिवृत्ति के बाद उसी कॉलेज में चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर बन गए। पटना हाई कोर्ट द्वारा CID जांच के निर्देश के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। प्रशांत किशोर ने कहा, “इस केस के नामजद अभियुक्तों में एक पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष भी शामिल हैं।”

पीड़ित परिवार की गुहार

अमला देवी (मां) ने बताई की “हमें बहुत टॉर्चर किया गया, बेटे का चेहरा तक नहीं देखने दिया। अब जन सुराज का ही सहारा है।”

वही रीता कुमारी (बहन) ने बताई की

“मुझे कॉलेज में क्रिमिनल की बहन कहा गया। धमकियां दी गईं, शादी कर लेने और चुप रहने का दबाव डाला गया।”

प्रशांत किशोर की चेतावनी

“अगर इन बहादुर महिलाओं को कुछ हुआ, तो बिहार में दिलीप जायसवाल के खिलाफ जन आंदोलन होगा। ये मामला सिर्फ एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि पूरे सिस्टम का चेहरा है।”

Location : 

Published :