Site icon Hindi Dynamite News

Bihar Polls: करगहर में नीतीश कुमार की सभा, JDU प्रत्याशी के समर्थन में विपक्ष पर साधा निशाना

मुख्यमंत्री ने अपार भीड़ को संबोधित करते हुये विपक्ष पर हमला किया और बोले हमने हर आम और खास के लिये काम किया, चाहे शिक्षा,सड़क,बिजली, स्वास्थ्य या अन्य आधारभूत जरूरी चीजों की बात करे। सब जगह विकास हुआ और जो काम कही बचा है उसको भी पूरा करने का काम किया जा रहा है।
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
Bihar Polls: करगहर में नीतीश कुमार की सभा, JDU प्रत्याशी के समर्थन में विपक्ष पर साधा निशाना

Rohtas: रोहतास की करगहर विधानसभा क्षेत्र में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को एनडीए गठबंधन के जदयू प्रत्याशी वशिष्ठ सिंह के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित किया।

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में विपक्ष पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि नीतीश–मोदी की साझेदारी ने बिहार को “जंगल राज” से मुक्त कराया है। उन्होंने आरोप लगाया कि 2005 से पहले राज्य में भय और अव्यवस्था का आलम था। पढ़ाई, बिजली, सड़क सहित बुनियादी सुविधाओं का भारी अभाव था।

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने सभी जाति–धर्म के लोगों के लिए काम किया है और आगे भी विकास कार्यों को गति दी जाएगी। लालू परिवार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों ने प्रदेश के लिए कोई ठोस कार्य नहीं किया।

Bihar Polls: बिहार चुनाव के बीच पटना एयरपोर्ट पर रवि किशन के साथ दिखे तेज प्रताप, क्या किसी नए समीकरण की शुरुआत?

उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे विकास कार्यों को ध्यान में रखते हुए जदयू प्रत्याशी वशिष्ठ सिंह को वोट दें।

विपक्ष पर हमला किया

मुख्यमंत्री ने अपार भीड़ को संबोधित करते हुये विपक्ष पर हमला किया और बोले हमने हर आम और खास के लिये काम किया, चाहे शिक्षा,सड़क,बिजली, स्वास्थ्य या अन्य आधारभूत जरूरी चीजों की बात करे। सब जगह विकास हुआ और जो काम कही बचा है उसको भी पूरा करने का काम किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने रिकार्ड तोड़ मतदान पर जनता का आभार जताया और बोले अंतिम चरण में भी आपका जोश बरकरार रखिये और विकास और सुशासन को चुनिये। विरोधियों के भ्रम में आने की जरूरत नहीं है।

करगहर विधानसभा सीट पर राजनीतिक समीकरण तेजी से बदलते नजर आ रहे हैं। बीएसपी ने इस सीट से उदय प्रताप सिंह को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। उदय प्रताप सिंह जदयू के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री रहे रामधनी सिंह के पुत्र हैं, जो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेहद करीबी माने जाते रहे हैं।

Bihar Polls: अखिलेश यादव ने किया बड़ा प्रेडिक्शन, महागठबंधन की सरकार बनना तय!

चुनावी माहौल गरमाया

BSP के इस फैसले ने करगहर विधानसभा क्षेत्र के चुनावी माहौल को गर्मा दिया है। बताया जा रहा है कि उदय प्रताप सिंह कुर्मी समाज से ताल्लुक रखते हैं, जबकि यह विधानसभा क्षेत्र कुर्मी और ब्राह्मण बहुल इलाका है। ऐसे में BSP का यह दांव सामाजिक समीकरणों को साधने की रणनीति के रूप में देखा जा रहा है।

Exit mobile version