Bomb Threat: मुजफ्फरपुर कोर्ट को उड़ाने की धमकी से हड़कंप, सुरक्षा बढ़ाई गई, पुलिस ने चलाया तलाशी अभियान

मुजफ्फरपुर व्यवहार न्यायालय को बम धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस और डॉग स्क्वॉड ने कोर्ट परिसर की गहन तलाशी ली। फिलहाल कोई विस्फोटक नहीं मिला, धमकी देने वाले की पहचान कर कार्रवाई की जा रही है।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 28 January 2026, 6:59 PM IST

Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर व्यवहार न्यायालय को बुधवार को उड़ाने की धमकी मिलने से प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया। धमकी भरे संदेश की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड में आ गए। कोर्ट परिसर को सुरक्षित बनाने के लिए तुरंत सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई।

सुरक्षा में तैनात हुए विशेष दस्ते

धमकी भरे ईमेल की सूचना वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कांतिश कुमार मिश्रा को मिलने के बाद उन्होंने तत्काल कोर्ट परिसर में सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए। इसके साथ ही डॉग स्क्वॉड और बम निरोधक दस्ता भी बुलाया गया।

तलाशी अभियान और जांच

सुरक्षा बढ़ाने के बाद कोर्ट परिसर के सभी हिस्सों की गहन तलाशी ली गई। बम निरोधक दस्ता और पुलिस अधिकारियों ने कोर्ट भवन, लॉबी, वेटिंग एरिया और अन्य महत्वपूर्ण हिस्सों की जांच की। तलाशी अभियान में कोई संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक नहीं मिला। इसके बाद पुलिस ने कोर्ट परिसर की सुरक्षा सुनिश्चित की।

बिहार से बड़ी खबर; मुजफ्फरपुर में मां और तीन मासूमों का अपहरण के बाद हत्या

कोर्ट परिसर में हड़कंप

एसएसपी का बयान

एसएसपी कांतिश कुमार मिश्रा ने बताया, “मुजफ्फरपुर कोर्ट को उड़ाने की धमकी मिलने की सूचना मिली थी। एहतियातन सुरक्षा बढ़ा दी गई है। डॉग स्क्वॉड और बम निरोधक दस्ते से जांच कराई गई है। फिलहाल कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। धमकी देने वाले की पहचान कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।”

जनता और कर्मचारियों में डर का माहौल

धमकी मिलने के बाद कोर्ट परिसर में मौजूद कर्मचारियों और आम जनता में डर और चिंता का माहौल बन गया। अदालत के बाहर सुरक्षा बढ़ने से कई लोग देरी से पहुंचे। प्रशासन ने सभी को सुरक्षा का भरोसा दिलाया और जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

संदेश के स्रोत की जांच

पुलिस ने धमकी भरे ईमेल के स्रोत का पता लगाने के लिए साइबर सेल को भी सक्रिय किया। जांच में यह पता लगाया जा रहा है कि धमकी किसी व्यक्तिगत दुश्मनी, राजनीतिक कारण या अन्य किसी मकसद से तो नहीं दी गई है। पुलिस ने कहा कि जिम्मेदार व्यक्ति की पहचान कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

सुरक्षा बढ़ाई गई

कोर्ट संचालन सामान्य

सुरक्षा बढ़ाने और जांच के बाद कोर्ट का संचालन सामान्य रूप से जारी रहा। पुलिस ने कोर्ट परिसर में आने-जाने वाले सभी व्यक्तियों की पहचान सुनिश्चित की और प्रवेश में कड़ी जांच की। प्रशासन ने बताया कि यह कदम भविष्य में किसी भी अप्रत्याशित घटना को रोकने के लिए जरूरी था।

Bihar News: आधे गांव बने बाराती और आधे बने मेहमान, पढ़े मुजफ्फरपुर में कैसे हुई ये अनोखी शादी

नागरिकों से अपील

पुलिस और प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध संदेश या गतिविधि की सूचना तुरंत संबंधित अधिकारियों को दें। इससे किसी भी खतरे को समय रहते टाला जा सकता है और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकती है।

Location : 
  • Muzaffarpur

Published : 
  • 28 January 2026, 6:59 PM IST