

बिहार में सरकारी शिक्षक बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
BPSC में 7279 स्पेशल स्कूल टीचर पदों पर भर्ती
पटना: बिहार में सरकारी शिक्षक बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने स्पेशल स्कूल टीचर के कुल 7279 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 2 जुलाई 2025 से शुरू होगी और 28 जुलाई 2025 तक चलेगी। इच्छुक अभ्यर्थी BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, इस भर्ती में प्राइमरी स्तर (कक्षा 1 से 5) के लिए 5534 पद और अपर-प्राइमरी स्तर (कक्षा 6 से 8) के लिए 1745 पद निर्धारित किए गए हैं।
सरकारी शिक्षक को लेकर भर्ती प्रक्रिया जल्द होगी शुरू
प्राइमरी स्पेशल स्कूल टीचर पद के लिए उम्मीदवारों के पास 12वीं पास के साथ D.El.Ed. या समकक्ष डिप्लोमा होना चाहिए। वहीं, अपर-प्राइमरी के लिए स्नातक डिग्री, B.Ed. व अन्य निर्धारित योग्यताएं जरूरी हैं।
प्राइमरी स्पेशल स्कूल टीचरों को ₹25,000 प्रतिमाह और अपर-प्राइमरी को ₹28,000 प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा।
प्राइमरी परीक्षा दो भागों में होगी — भाग I में भाषा (हिंदी/अंग्रेजी/उर्दू/बांग्ला) के प्रश्न होंगे जिनमें न्यूनतम 30% अंक अनिवार्य होंगे। भाग II में 150 अंकों का सामान्य अध्ययन होगा जिसमें गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, भूगोल, भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन आदि शामिल हैं। अपर-प्राइमरी परीक्षा तीन भागों में होगी — पहला भाग भाषा, दूसरा सामान्य अध्ययन और तीसरा उम्मीदवार द्वारा चुने गए विषय से संबंधित होगा।
सामान्य वर्ग के लिए ₹750, जबकि SC/ST/दिव्यांग और सभी महिला उम्मीदवारों के लिए शुल्क केवल ₹200 रखा गया है। यह भर्ती न केवल युवाओं को रोजगार का मौका देगी, बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में योग्य और समर्पित शिक्षकों की उपलब्धता को भी सुनिश्चित करेगी। यदि आप शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं, तो यह अवसर आपके लिए दरवाजे खोल सकता है।
No related posts found.