Chandan Mishra Murder Case: जरायम की दुनिया में ‘बादशाह’ का बोलबाला, अब पुलिस के रडार पर

राजधानी के सबसे हाई-प्रोफाइल हत्याकांडों में शुमार पारस हॉस्पिटल शूटआउट में बड़ा अपडेट सामने आया है। इस घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की पहचान कर ली गई है। इनके संभावित ठिकानों पर छापामारी चल रही है।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 18 July 2025, 6:40 AM IST
google-preferred

पटना (बिहार): राजधानी के सबसे हाई-प्रोफाइल हत्याकांडों में शुमार पारस हॉस्पिटल शूटआउट में बड़ा अपडेट सामने आया है। चंदन मिश्रा की हत्या के मुख्य आरोपी तौसीफ बादशाह की गिरफ्तारी की खबरें सामने आ रही हैं, हालांकि पटना पुलिस ने अब तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। तौसीफ वही अपराधी है, जिसने गुरुवार सुबह अस्पताल के अंदर घुसकर इस शूटआउट को लीड किया था।

तौशिफ बादशाह का X आईडी लिंक : https://x.com/TauseefBadshah1/status/1927279720871207276?t=bjEIJ0aIdp8I5ZQ-OEi5oA&s=19

सीसीटीवी फुटेज में पांचों शूटर साफ-साफ कैद हुए हैं। सभी के चेहरे खुले हुए थे और चार ने टोपी पहन रखी थी। तौसीफ ने सफेद प्रिंटेड शर्ट और नीली जींस पहन रखी थी। अपराधियों का आत्मविश्वास इतना था कि उन्होंने कैमरे की परवाह तक नहीं की, और वार्ड के अंदर जाकर चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी।

तौसीफ की पहचान और नेटवर्क
सूत्रों के अनुसार, तौसीफ बादशाह पटना के फुलवारी शरीफ इलाके का रहने वाला है और जमीन का बड़ा कारोबारी भी है। जमीन दलाली के साथ-साथ वह सुपारी लेकर हत्या की योजना भी बनाता था। चंदन मिश्रा की हत्या को भी इसी कड़ी में देखा जा रहा है।

तौसीफ की पढ़ाई पटना के सेंट कैरेन्स स्कूल में हुई है और इलाके में लोग उसे ‘बादशाह’ के नाम से जानते हैं।

पुलिस की छापेमारी और STF की कार्रवाई
पटना पुलिस और STF की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को तौसीफ की तलाश में फुलवारी शरीफ के गुलिस्तान मोहल्ला और मिन्हाज नगर में उसके ठिकानों पर छापेमारी की। लेकिन वह वहां नहीं मिला। इसके बाद टीम ने सतार मेमोरियल कॉलेज ऑफ एजुकेशन में दबिश दी, जहां उसकी मां शिक्षिका हैं।

वहां मौजूद शिक्षकों से पूछताछ की गई और तौसीफ की मां से अलग से कई चरणों में पूछताछ हुई। पुलिस ने कुछ अहम सुराग मिलने का दावा किया है, हालांकि अभी तक तौसीफ का कोई ठोस पता नहीं चला है।

बाकी चार शूटरों की भी हुई पहचान
इस शूटआउट में शामिल बाकी चार अपराधियों की पहचान भी कर ली गई है। उनकी गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमों द्वारा संभावित ठिकानों पर छापेमारी जारी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, अपराधियों का नेटवर्क काफी फैला हुआ है और यह हत्या एक सोची-समझी सुपारी किलिंग है।

पारस अस्पताल जैसी संवेदनशील जगह पर इस तरह की वारदात ने न सिर्फ सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि अपराधियों के बढ़ते मनोबल की भी गवाही दी है। फिलहाल, पुलिस और STF तौसीफ बादशाह की तलाश में लगातार दबिश दे रही है और जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है।

यह मामला अब सिर्फ एक हत्या नहीं, बल्कि राजधानी में कानून-व्यवस्था के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है। इस गोलाकांड ने सामाजिक सुरक्षा को लेकर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।

Location : 

Published :