Bihar News: आठ साल का बागमती नदी में मासूम डूबा, जानें तांत्रिक तक कैसे पहुंचा मामला

परिजनों के अनुसार, अभिमन्यु सुबह करीब 10 बजे अन्य बच्चों के साथ मंदिर के समीप नदी में नहाने गया था। इसी दौरान गहरे पानी में चले जाने से वह डूब गया। स्थानीय गोताखोरों की मदद से दोपहर में शव को नदी से निकाला गया।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 29 July 2025, 4:03 AM IST

Bihar: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट प्रखंड अंतर्गत बेनीबाद शिव मंदिर के पास बागमती नदी में डूबे आठ वर्षीय बालक का शव बरामद कर लिया गया है। मृतक की पहचान कृष्णा शर्मा के पुत्र अभिमन्यु कुमार (8 वर्ष) के रूप में हुई है, जो तीसरी कक्षा का छात्र था।

परिजनों के अनुसार, अभिमन्यु सुबह करीब 10 बजे अन्य बच्चों के साथ मंदिर के समीप नदी में नहाने गया था। इसी दौरान गहरे पानी में चले जाने से वह डूब गया। स्थानीय गोताखोरों की मदद से दोपहर में शव को नदी से निकाला गया।

परिवार में मातम पसरा हुआ है। पिता बाहर प्रदेश में मजदूरी करते हैं। दादा दिलीप शर्मा ने बताया कि अभिमन्यु अन्य बच्चों के साथ रोज की तरह घाट पर गया था, लेकिन आज हादसा हो गया।

थानाध्यक्ष साकेत कुमार शार्दूल ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा गया, जहां से प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

हालांकि, शव को ले जाते समय मैठी टॉल प्लाजा के पास परिजनों ने वाहन को रोक दिया और शव को एक तांत्रिक के पास ले जाने की जिद पर अड़ गए। परिजनों का दावा था कि तांत्रिक बालक को जीवित कर सकता है। काफी देर तक अफरातफरी मची रही। बाद में मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी और स्थानीय बुद्धिजीवियों ने परिजनों को समझाकर शांत कराया।

 

  • Beta

Beta feature

Location : 
  • Muzaffarpur

Published : 
  • 29 July 2025, 4:03 AM IST