Site icon Hindi Dynamite News

ट्रेन के इंजन पर चढ़कर रील बनाना पड़ा महंगा, फिर आगे जो हुआ…

 इस समय सोशल मीडिया पर रील बनाने का बुखार चढ़ा हुआ है ये जानते हुए कि आए दिन ऐसे कई हादसे इस रील बनाने के कारण हो चुके हैं। इसी बीच एक ऐसा ही हैरान करने वाली घटना सामने आई। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज पर
Published:
ट्रेन के इंजन पर चढ़कर रील बनाना पड़ा महंगा, फिर आगे जो हुआ…

बिहार:  इस समय सोशल मीडिया पर रील बनाने का बुखार चढ़ा हुआ है ये जानते हुए कि आए दिन ऐसे कई हादसे इस रील बनाने के कारण हो चुके हैं। सोशल मीडिया पर लाइक, कमेंट और शेयर के लिए लोग अपनी जान जोखिम में डालने को तैयार रहते हैं! रील वीडियो का लोगों में ऐसा क्रेज है कि वे पागलपन की हदें पार कर रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, अब इस घटना को ही ले लीजिए, जिसमें एक युवक को रील बनाने का ऐसा जुनून सवार हुआ कि वह ट्रेन के इंजन पर चढ़कर वीडियो बनाने लगा, ऐसा करना उसे काफी महंगा पड़ा और उसकी जान चली गई।

क्या है पूरा मामला

दरअसल, सहरसा के सुपर बाजार स्थित रैक प्वाइंट पर एक युवक को ट्रेन के इंजन पर चढ़कर रील बनाने की भारी कीमत चुकानी पड़ी। रील बनाने के दौरान युवक 25 हजार वोल्ट के बिजली के तार के संपर्क में आ गया और बुरी तरह झुलस गया।स्थानीय लोगों ने जब झुलस रहे युवक को देखा तो तुरंत उसे नीचे उतारा। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस और रेल प्रशासन मौके पर पहुंचा और घायल युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां हालत उसकी गंभीर बनी हुई है।

जल्दी मशहूर होने की होड़ के खतरनाक परिणाम

स्थानीय लोगों के मुताबिक पीड़ित अपने दो अन्य साथियों के साथ रील बना रहा था। युवक इंजन पर चढ़ा हुआ था, जबकि उसके साथी नीचे से वीडियो बना रहे थे। घटना के बाद उसके साथी मौके से फरार हो गए। रेलवे प्रशासन की टीम ने इंजन और ऊपर से गुजर रहे बिजली के तार का निरीक्षण किया है।इस बीच पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल युवक की पहचान और उसके पते के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। यह घटना युवाओं में सोशल मीडिया पर जल्दी मशहूर होने की होड़ के खतरनाक परिणामों को उजागर करती है। ऐसे स्टंट जानलेवा साबित हो सकते हैं और इनसे बचना चाहिए। रेलवे परिसर में अनाधिकृत प्रवेश और ट्रेन के ऊपर चढ़ना बेहद खतरनाक और अवैध है।

Chandauli News: मुगलसराय में चोरों का आतंक! आयुष्मान आरोग्य केंद्र से लाखों का सामान चोरी, एक महीने में तीसरी बड़ी वारदात

 

Exit mobile version