Crime In Gaya: गया जिले में इंसानियत की सारी हदें पार, मचा हड़कंप, जानें पूरा मामला

बिहार के गया जिले में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जिसने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 April 2025, 12:34 PM IST
google-preferred

गया:  बिहार के गया जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। पूरा मामला डुमरिया थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। जहां एक युवक को चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान सोनू कुमार के रुप में हुई। जो कि सतेंन्द्र ठाकुर का पुत्र है।

डाइनमाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह घटना गांव वालों के लिए एक बेहद बड़ा सदमा बन गया है। इस हत्याकांड को तब अंजाम दिया गया जब सोनू कुमार गांव में ही किसी काम से बाहर निकला था।

पुलिस ने घटना का लिया जायजा

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल में भेजा गया। डुमरिया थाना पुलिस को सूचना मिलते ही हत्या से जुड़े साक्ष्य जुटाने का काम शुरू कर दिया है। परिस्थितिजन्य साक्ष्यों और स्थानीय लोगों के बयान के आधार पर इस हत्या में शामिल अपराधियों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।

गांव वालों ने हत्याकांड से जुड़े कुछ बातें बताई

पुलिस जब गांव में नागरिकों से पुछताछ कर रही थी। तब स्थानीय लोगों ने मामले के बारे में खुलकर बोलने से बचते नजर आए। बता दें कि इस हत्या का कारण लव अफेयर भी हो सकता है। इसलिए पुलिस इस दृष्टिकोण को भी ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। इस हत्याकांड को लेकर डुमरिया थाना में एक मामला दर्ज किया जा चुका है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

एसपी ने क्या बताया

गया के एसपी आनंद कुमार ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए इमामगंज एसडीपीओ और डुमरिया थानाध्यक्ष को तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर स्थान का निरीक्षण करने का आदेश दिया। नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया। इस टीम को मामले की गुत्थी सुलझाने और अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए विशेष निर्देश दिए गए

फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी और तकनीकी टीम भी घटना स्थल पर पहुंची

फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी और तकनीकी टीम को भी घटनास्थल पर साक्ष्य एकत्रित करने के लिए भेजा गया। ताकि जिससे सही विश्लेषण किया जा सके। विशेष टीम द्वारा सूचना मिलने पर तकनीकी जांच के जरिए पराधियों की जांच की जा रही है। एसपी ने विश्वास जताया है कि आपराधिक गतिविधियों में शामिल व्यक्तियों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Location :