

योगी आदित्यनाथ यूपी के मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र गोरखपुर पहुंचे हैं। सीएम के स्वागत में गोरखपुर को भव्य तरीके से सजाया गया है। यहां शनिवार शाम को उनका लाखों लोगों ने ऐतिहासिक स्वागत किया।
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के नवनियुक्त मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहली बार अपने गृह जनपद गोरखपुर पहुंचे जहां उनका लाखों लोगों ने ऐतिहासिक स्वागत किया गया।
उनके पहुंचते ही लोगों ने योगी-योगी के नारे लगाए और उन पर फूलों की बारिश की गई। योगी अपने काफिले के साथ एयरपोर्ट से महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज पहुंचे, मंच पर पहुंचते ही योगी ने लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार किया। स्वागत स्थल पर लोगों ने जय श्रीराम और भारत माता की जय के नारे लगाए।
No related posts found.