

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीन तलाक के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले का स्वागत किया।
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीन तलाक के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर अगर सर्वसम्मति बनती तो ज्यादा बेहतर होता।
सीएम योगी ने सुप्रीम कोर्ट के इस ऐतिहासिक फैसले को महिला सशक्तिकरण की दिशा में बहुत महत्वपूर्ण करार दिया। उन्होंने कहा कि देश की आधी आबादी को उनके अधिकारों से वंचित नहीं रखा जा सकता है। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद महिलाओं में सुरक्षा की ज्यादा भावना बढ़ेगी और एक तरह से उन्हें बराबरी का हक मिल सकेगा।
No related posts found.