योगी के मंत्री का ऐलान, बजट बाद फिर होगी किसानों की कर्जमाफी

डीएन संवाददाता

योगी के मंत्री ने ऐलान किया कि बजट आने के बाद किसानों की कर्जमाफी की जायेगी

योगी के मंत्री
योगी के मंत्री


लखनऊ: किसानों के कर्जमाफी के मुद्दें पर सरकार पर विपक्षी पार्टियां हमलावर हैं। इसी बीच योगी सरकार के अल्पसंख्यक और सिचांई यान्त्रिक राज्यमंत्री बल्देव ओलख ने बजट आने के बाद कर्जमाफी करने की बात कही है।

उन्होनें कहा की 11 जुलाई से यूपी में बजट सत्र शुरू होने वाला है। बजट आने के बाद सरकार के पास पैसें आ जायेगें जिससे किसानों की कर्जमाफी किया जायेगा।

यह भी पढ़ें: मंदसौर में रोकी गई 'किसान मुक्ति यात्रा', 300 किसानों की गिरफ्तारी

 साथ ही योगी सरकार के राज्य मंत्री बल्देव ओलख ने कहा की सपा सरकार के समय में कोई काम सही तरीके से नही हुआ। पूर्व सीएम के विदेशों की तर्ज पर बनाये गये साइकिल ट्रेकों पर कहा की हमारे देश में विदेशी नियम-कायदों को लागू नही किया जायेगा।

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में किसानों की हड़ताल खत्म, सीएम फडणवीस ने किया कर्ज माफी का वादा

राज्य मंत्री ने कहा कि बाढ़ से जनता को किसी भी तरह का नुकसान नहीं होगा

यूपी के सिंचाई राज्य मंत्री ने कहा की बाढ़ की हालात पैदा होने पर उससे निपटनें की तैयारी कर ली गई है। साथ ही सभी सवेंदनशील बांधों की 24 घंटे निगरानी हो रही है।उन्होनें कहा बाढ़ से जनता को किसी भी तरह का जान-माल का नुकसान नही होने देगें।

कानून-व्यवस्था पर की पुलिस की तारीफ

यूपी के राज्य मंत्री बल्देव ओलख ने कहा कानून अपना काम कर रहा है। कानून को हाथ में लेने का अधिकार किसी को नही दिया जायेगा। उन्होनें कहा की इस बाबत योगी ने पुलिस अधिकारियों को पहले ही सख्त निर्देश दे रखे हैं।










संबंधित समाचार