उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का आज जन्मदिन है। इस मौके पर जानिए सीएम योगी का अब तक का सफर। जानिए कैसे उत्तराखंड के अजय सिंह बिष्ट यूपी के सीएम बन गए।
उत्तराखंड में जन्में ‘योगी’
1972: योगी आदित्यनाथ का जन्म उत्तराखंड के एक छोटे से गांव में 5 जून 1972 को हुआ था। योगी का वास्तविक नाम अजय सिंह बिष्ट है।
26 साल में बने सांसद
1998: पहली बार सांसद बने। योगी आदित्यनाथ ने महज 26 साल की उम्र में लोकसभा का चुनाव जीता। उन्होंने पहली बार यूपी के गोरखपुर संसदीय सीट से सांसद के लिए चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्हें जीत मिली।
लगातार चुने गए सांसद
2004: 1999, 2004, 2009 और 2014 में लगातार योगी आदित्यनाथ सांसद चुने जाते रहे।
गोरखपुर मंदिर के महंत
2014: सितंबर 2014 में उनके गुरु महंत अवैद्यनाथ के प्राण त्यागने के बाद योगी आदित्यनाथ गोरखपुर मंदिर के महंत यानी पीठाधीश्वर बने।
यूपी के मुख्यमंत्री
2017: विधानसभा में भारी बहुमत से जीत हासिल करने के बाद योगी आदित्यनाथ मार्च 2017 में यूपी के मुख्यमंत्री बने।
हिंदू युवा वाहिनी के संस्थापक
योगी आदित्यनाथ भाजपा के सांसद होने के साथ साथ हिंदू युवा वाहिनी के संस्थापक भी हैं। हिन्दू युवा वाहिनी युवाओं का एक सामाजिक, सांस्कृतिक और राष्ट्रवादी समूह है।
कट्टर हिंदुत्व एजेंडे ने दिलायी पहचान
योगी आदित्यनाथ की कामयाबी के पीछे शुरू से ही उनकी सोच और उसके प्रति जुझारू रवैया है। कट्टर हिंदुत्व एजेंडा ही वो एक कारण रहा है जिसने योगी आदित्यनाथ की पहचान के कट्टर हिंदू नेता के रूप में बनायी है और यही कारण भी है कि पांच बार से गोरखपुर की संसदीय सीट पर कोई नेता इनको टक्कर देने की सोचता भी नहीं है। 26 साल की उम्र से ही इस सीट पर योगी की तूती बोलती है।
डाइनामाइट न्यूज़ के ऐप के लिए आप
यहां क्लिक कर सकते हैं.
हमें
फ़ेसबुक और
ट्विटर पर फ़ॉलो करें. हमारे
टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करें