कश्मीर मुठभेड़ में 3 आतंकवादी ढ़ेर, सेना का मेजर घायल

जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में गुरुवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन आतंकवादि मारे गए जबकि सेना का मेजर घायल हो गया।

Updated : 22 June 2017, 11:02 AM IST
google-preferred

श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में गुरुवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया जबकि सेना का मेजर घायल हो गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलवामा जिले के काकापोर क्षेत्र में राष्ट्रीय राइफल्स सहित सुरक्षाबलों द्वारा शुरू किए गए संयुक्त अभियान में तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया। 

यह भी पढ़ें: पृथक गोरखालैंड की मांग कर रहे जीजेएम की हड़ताल आठवें दिन भी जारी

उन्होंने बताया, "ये तीनों आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा संगठन थे। इनके पास से तीन हथियार भी बरामद किए गए हैं।" पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मुठभेड़ में सेना का मेजर घायल हो गया।

यह भी पढ़ें: भारत की हार के बाद श्रीनगर में आतंकी हमले की आशंका, जारी किया गया हाई अलर्ट

क्षेत्र में आतंकवादियों के मौजूद होने की खुफिया जानकारी के बाद बुधवार शाम को सुरक्षाबलों ने काकापोरा के न्यू कॉलोनी क्षेत्र को चारो ओर से घेर लिया, जिसके बाद आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी करनी शुरू कर दी। पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक, "तलाशी अभियान जारी है, जबकि गोलीबारी बंद हो गई है।" 

Published : 
  • 22 June 2017, 11:02 AM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement