मथुरा में दोहरे हत्याकांड में तीन पुलिसकर्मी निलंबित

यूपी मथुरा हत्याकांड में तीन पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया हैं।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 May 2017, 11:24 AM IST
google-preferred

मथुरा: मथुरा में भारी भीड़ के बीच दुकान में घुसकर व्यापारियों से लूट और हत्या के मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने नाराजगी जताते हुए घटना की जांच के आदेश दिए है। पुलिस ने इस मामले में तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। मथुरा के SSP विनोद कुमार मिश्रा ने घटना के बारे में बात करते हुए कहा कि पुलिस चौकी प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। घटना के समय ये कहां थे और इनकी क्या भूमिका थी इसकी जांच का आदेश दिए गए है। 

यह भी पढ़ें: मथुरा कांड: यूपी में कायम है गुंडाराज, अब तक हत्यारों का नहीं मिला सुराग

जानिए क्या है पूरा मामला

यह घटना मथुरा के होलीगेट के पास स्थित कोयला वाली गली की है जहां सोमवार रात 2 ज्वैलरों की कुछ बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इस हमले में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई तो  वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।दिनदहाड़ें हुई इस घटना से पूरे इलाके मे सनसनी का माहोल बना हुआ है।घटना के बाद बडी संख्या में गुस्साएं लोगों ने मौके पर पहुंचकर पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। लोगों ने पुलिस से मांग की है कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए। 

Published : 

No related posts found.