अनंतनाग: अमरनाथ यात्रियों पर हमले में शामिल 3 आतंकी ढेर

दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच सोमवार को हुए मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादी मारे गए।

Updated : 18 July 2017, 10:52 AM IST
google-preferred

श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच सोमवार को हुए मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादी मारे गए।

दो आतंकवादियों की पहचान शौकत लौहार और मुजफ्फर हाजम के रुप में की गई है। तीसरे आतंकवादी के विदेशी होने की आशंका है। मारे गए तीनों आतंकियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। शवों के पास से एक SLR, AK47 और एक पिस्टल और ग्रेनेड बरामद हुए हैं।

यह भी पढ़ें:मेजर की जान का दुश्मन बना जवान, मोबाइल फोन के लिए डांटने पर मारी गोली

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: राजौरी सेक्टर में पाक के सीजफायर उल्लंघन से एक जवान शहीद

मारे गए आतंकी अमरनाथ यात्रा पर हुए हमले के मास्टरमाइंड अबु इस्माइल के साथी थे और इन तीनों का हाथ भी इस हमले में था। 10 जुलाई को अनंतनाग में हुए आतंकी हमले में सात अमरनाथ श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी और 17 घायल हो गए थे। खबर है कि अनंतनाग में अब भी दो आतंकी छिपे हैं। इन दोनों आतंकियों को मार गिराने के लिए सेना का ऑपरेशन जारी है।

Published : 
  • 18 July 2017, 10:52 AM IST

Related News

No related posts found.