नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया और राहुल की बढ़ी मुश्किलें, हाईकोर्ट ने आयकर विभाग को दिए जांच के आदेश

डीएन ब्यूरो

नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी और पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी को बड़ा झटका लगा है। दिल्ली हाईकोर्ट ने दोनों के खिलाफ आयकर विभाग को जांच करने के लिए हरी झंडी दे दी है।

सोनिया गांधी और राहुल गांधी (फाइल फोटो)
सोनिया गांधी और राहुल गांधी (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: नेशनल हेराल्ड केस में राहुल गांधी और सोनिया गांधी को बड़ा झटका लगा है और अब इन लोगों की मुसीबतें बढ़ सकती हैं। शुक्रवार को दिल्ली हाईकोर्ट ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ आयकर विभाग को जांच करने के लिए अनुमति दी। गांधी परिवार की तरफ से केस की पैरवी कर रहे वरिष्ठ वकील और कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा है कि कोर्ट के इस आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील की जाएगी।

हाईकोर्ट के आदेश के बाद इंकम टैक्स अब यह जांच करेगा कि हेराफेरा की गई है कि नहीं। साथ ही आयकर विभाग यंग इंडिया की भी जांच करेंगा।

दिल्ली हाईकोर्ट

 

नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के अलावा मोतीलाल वोरा, आस्कर फर्नाडिज, सैम पित्रेदा और सुमन दुबे आरोपी हैं।

 

क्या है पूरा मामला

बीजेपी नेता सुब्रमण्यन स्वामी का आरोप है कि गांधी परिवार हेराल्ड की प्रॉपर्टीज का गलत तरीके से इस्तेमाल कर रहा है। वे इस आरोप को लेकर 2012 में कोर्ट गए थे। लंबी सुनवाई के बाद 26 जून 2014 को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने सोनिया गांधी, राहुल गांधी के अलावा मोतीलाल वोरा, सुमन दूबे और सैम पित्रोदा को समन जारी कर पेश होने के आदेश जारी किए थे और तब से यह मामला कोर्ट में चल रहा है।










संबंधित समाचार