जम्मू एवं कश्मीर में स्कूल-कॉलेज खुले

प्रशासन ने सोमवार को जम्मू एवं कश्मीर में उच्च माध्यमिक स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को खोलने के आदेश दिए हैं। ये शैक्षणिक संस्थान सप्ताह भर बंद रहने के बाद खुले हैं।

Updated : 24 April 2017, 9:49 AM IST
google-preferred

श्रीनगर: प्रशासन ने सोमवार को जम्मू एवं कश्मीर में उच्च माध्यमिक स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को खोलने के आदेश दिए हैं। ये शैक्षणिक संस्थान सप्ताह भर बंद रहने के बाद खुले हैं।

श्रीनगर में प्रांतीय प्रशासन द्वारा जारी आधिकारिक के मुताबिक, घाटी में सोमवार से सभी विश्वविद्यालयों, कॉलेजों और उच्च माध्यमिक स्तर (कक्षा 12वीं तक) के स्कूलों को खोलने के आदेश दिए।

छात्रों के प्रदर्शन के बाद बंद हुए थे स्कूल-कॉलेज
गौरतलब है कि दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में 12 अप्रैल को सुरक्षा बलों के खिलाफ छात्रों के प्रदर्शन के बाद इन शैक्षणिक संस्थानों को बंद कर दिया गया था। इन प्रदर्शनों में छात्रों ने सुरक्षा बलों पर पत्थरबाजी भी की थी। (आईएएनएस)

Published : 
  • 24 April 2017, 9:49 AM IST

Related News

No related posts found.