राजद की 'देश बचाओ, बीजेपी भगाओ' महारैली में कई विपक्षी नेता शामिल
आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव की 'देश बचाओ, बीजेपी भगाओ' रैली में कई विपक्षी दलों के नेता पटना के गांधी मैदान में शिरकत कर रहे हैं। इस रैली का मकसद 2019 के आम चुनाव में एनडीए को चुनौती देने के लिए विपक्षी एकजुटता को मजबूत करना है।
पटना: आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव आज पटना के गांधी मैदान में भाजपा भगाओ, देश बचाओ' रैली का आयोजन कर रहे हैं। इस रैली का मकसद 2019 के आम चुनाव में एनडीए को चुनौती देने के लिए विपक्षी एकजुटता को मजबूत करना है। लालू की इस रैली में कई विपक्षी नेता शामिल हो रहे है।
लालू की इस रैली में शामिल होने के लिए राजद का लालू परिवार समेत अन्य विपक्षी दलों के नेता- अखिलेश यादव, गुलाम नबी आजाद, अब्दुल बारी सिद्दीकी, ममता बनर्जी, बाबूलाल मंराडी समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद हैं। इस रैली में शामिल होने के लिए लालू ने बसपा सुप्रीमों मायावती को भी निमंत्रण भेजा था, लेकिन मायावती ने इस रैली में आने से इंकार कर दिया। गांधी मैदान में आयोजित हो रही इस रैली के माध्यम से लालू और उनका परिवार केंद्र की बीजेपी सरकार के खिलाफ हल्ला बोल रहे है।
रैली में नहीं शामिल होंगी सोनिया गांधी
लालू की इस रैली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी शामिल होने वाली थी लेकिन तबियत खराब होने की वजह से वो इस रैली में नहीं शामिल हुई। इस रैली में सोनिया का रिकॉर्डेड भाषण चलाया जायेगा।
यह भी पढ़ें |
कासगंज की जनसभा में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का भाजपा पर जोरदार हमला, बोले- अब 15 लाख की बात नहीं होती
तेजस्वी यादव के संबोधन की प्रमुख बातें
1. मैं लालू के बेटे की हैसियत से नहीं आप सब के धर्म पुत्र की हैसियत से यहां खड़ा हूं।
2. 'हर-हर मोदी, घर-घर मोदी नहीं', 'बर्बर मोदी, गड़बड़ मोदी।
3. बीजेपी पूंजीपतियों की पार्टी है, गरीबों का कर्जा माफ नहीं करेंगे अडानी-अंबानी का कर देंगे।
यह भी पढ़ें |
अखिलेश यादव यूपी चुनाव में प्रचार के अंतिम दिन पहुंचे आजमगढ़, कहा- सपा के लिए धुआंधार वोटिंग भाजपा के लोग होंगे धुआं-धुआं
4. सबूतों, गवाहों को मिटाने का काम किया जा रहा है: तेजस्वी यादव
5. बीजेपी और जेडीयू ने सृजन घोटाला कराया
6.आप 15 लाख रुपये सबके खातों में भेजिए, सब खुद ही स्वच्छ इंडिया, डिजिटल इंडिया बना लेंगे