

‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ पर लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे पीएम नरेंद्र मोदी का दो दिवसीय दौरा आज से शुरू हो रहा है। इसके लिए पुलिस-प्रशासन ने पुख्ता तैयारियां की हैं।
लखनऊ: लखनऊ में 21 जून को ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ को सफल बनाने के लिए बीजेपी ने अभूतपूर्व तैयारी की है। वहीं योगा डे में शामिल होने के लिए पीएम मोदी एक दिन पहले ही यानी आज राजधानी लखनऊ आ जाएंगे।
पीएम मोदी के लखनऊ दौरे का शेड्यूल
पीएम मोदी 21 जून को तीसरे ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ कार्यक्रम स्थल रमाबाई अम्बेडकर मैदान में सुबह 6:30 मिनट पर पहुंचेंगे। 7:50 बजे तक पीएम 51 हजार लोगों के साथ योग करेंगे। इसके बाद सुबह 8 बजे लखनऊ से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। वहीं पीएम की सुरक्षा व्यावस्था के प्रभारी एडीजी जोन लखनऊ अभय कुमार प्रसाद रहेंगे।
No related posts found.