‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ में हिस्सा लेंगे पीएम मोदी, लखनऊ में हो रहा है कार्यक्रम

पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे पर 20 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए लखनऊ जाएंगे।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 June 2017, 3:54 PM IST
google-preferred

लखनऊ: ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने के लिये पीएम नरेन्द्र मोदी 20 जून को दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ जाएंगे। इस बीच पीएम मोदी भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करने के अलावा कुछ अन्य कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे। लखनऊ में करीब 21 घंटे के प्रवास के बावजूद पीएम के लखनऊ मेट्रो के उदघाटन समारोह में भाग लेने की संभावना काफी कम है।

पीएम मोदी योग दिवस पर योगा करते हुए (फाइल फोटो)

पीएम मोदी का कार्यक्रम

मोदी 20 जून को अपरान्ह 15:30 बजे लखनऊ के अमौसी हवाई अड्डा पहुचेंगे। जहां से वह हेलीकॉप्टर से जानकीपुरम स्थित सीडीआरआई के नवनिर्मित भवन के हेलीपैड पर उतरेंगे और भवन का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद मोदी पास ही स्थित अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनीवर्सिटी जायेंगे और संग्राहलय का उदघाटन करेंगे।

यह भी पढ़ें: सीएम योगी और राज्यपाल राम नाईक ने योग दिवस के पहले किया योगाभ्यास, बाबा रामदेव ने कराया योग

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में लेंगे हिस्सा

21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर मोदी सुबह छह बजे रमाबाई मैदान में आयोजित एक घंटे के योग कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।  मोदी के साथ राज्यपाल रामनाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, योग गुरू बाबा रामदेव के अलावा कई केंद्रीय और राज्य के मंत्री योगाभ्यास करेंगे। मैदान में 55 हजार से अधिक लोगों के मौजूद रहने की संभावना है। पीएम मोदी दोपहर 12:30 बजे दिल्ली लौट जायेंगे।

Published : 

No related posts found.