सीएम योगी और राज्यपाल राम नाईक ने योग दिवस के पहले किया योगाभ्यास, बाबा रामदेव ने कराया योग

डीएन संवाददाता

अंतर्राष्‍ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर बुधवार को यूपी के राजभवन में योग का रिहर्सल कार्यक्रम हुआ।

अंतर्राष्‍ट्रीय योग दिवस से पहले योग अभ्यास
अंतर्राष्‍ट्रीय योग दिवस से पहले योग अभ्यास


लखनऊ: 21 जून को अंतर्राष्‍ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर बुधवार को यूपी के राजभवन में रिहर्सल कार्यक्रम रखा गया। इस योगाभ्यास शिविर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल राम नाईक, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डा. दिनेश शर्मा समेत सभी मंत्री भी मौजूद रहे।

योगगुरु रामदेव ने इस शिविर में सभी को योग का अभ्यास कराया गया। उनके साथ चिन्मय पांड्या भी मौजूद रहे। इस मौके पर बोलते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘योग से निरोग रह सकते हैं। यह बहुत पुरानी विधा है और इससे आप अपनी आयु 10-15 साल तक बढ़ा सकते हैं।’ राज्यपाल राम नाईक ने बाबा राम देव को योग के प्रचार-प्रसार के लिए बधाई दी।

यह भी पढ़ें: बाबा रामदेव: उत्तर प्रदेश की जनता और राजा दोनों योगी है

योगगुरु के सुझाव पर हुआ कार्यक्रम

राजभवन में यह योगाभ्यास कार्यक्रम सहारनपुर के रहने वाले योगगुरु भारत भूषण के सुझाव पर रखा गया था और इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री और राज्यपाल के साथ भूषण भी मौजूद थे। भूषण ने बताया कि मई के आखिरी हफ्ते में राज्यपाल से हुई शिष्टाचार भेंट में जैसे ही उनको यह सुझाव दिया गया, तो उन्होंने राजभवन परिसर में ही इस कार्यक्रम को आयोजित करने की बात कही थी।










संबंधित समाचार