मन की बात में पीएम मोदी ने कहा- सवा सौ करोड़ भारतीयों की ताकत से बनेगा ‘न्यू इंडिया’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 30वें मन की बात कार्यक्रम के जरिये देश की जनता को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि नए भारत में 125 करोड़ भारतीयों की ताकत और कौशल दिखता है, जो भविष्य में एक भव्य और दिव्य भारत बनाएगा।

Updated : 26 March 2017, 1:03 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम में प्रदूषण नियंत्रण, नकदी लेन देन पर रोक, साफ-सफाई जैसे कई मुद्दों पर बात की। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नागरिकों को 5 सबक बताए और इन्हें अपने जीवन में अपनाने की अपील की। पीएम मोदी ने कालाधन, भ्रष्टाचार, महिलाओं की मैटरनिटी लीव, स्वच्छा आदि मुद्दों को भी अपने संबोधन में उठाया। रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30वें मन की बात कार्यक्रम के जरिए देश की जनता को संबोधित किया।

यह भी पढ़ें: मन की बात: पीएम नरेन्द्र मोदी ने इंटरसेप्टर मिसाइल परीक्षण की प्रशंसा की

पीएम मोदी ने 'मन की बात' में लोगों से हफ्ते में एक दिन पेट्रोल डीजल का प्रयोग न करने के अपील की है। इसके अलावा उन्होंने स्वच्छता अभियान के मुद्दे पर भी बातचीत की। स्वच्छता अभियान पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि स्वच्छता ने आंदोलन का रूप ले लिया है और मैं चाहता हूं कि देशवासियों के मन में गन्दगी के लिए गुस्सा पैदा हो। उन्होंने आगे कहा कि अगर एक बार गुस्सा पैदा होगा तो हम ही गंदगी के खिलाफ कुछ-न-कुछ करने लगेंगे।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस है। इस बार यूएन ने विश्व स्वास्थ्य दिवस पर डिप्रेशन विषय पर फोकस किया है। उन्होंने कहा कि डिप्रेशन में सप्रेशन की जगह एक्र्सप्रेशन जरूरी है।

यह भी पढ़ें: दो अनाथ बच्चों ने पीएम मोदी को लिखा खत, कहा- मोदी अंकल मदद कर दो

पीएम मोदी ने 'मन की बात' में देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर देने वाले भगत सिंह को भी याद किया। पीएम मोदी ने उन्हें याद करते हुए कहा कि भगत, राजगुरु और सुखदेव हमारी प्रेरणा हैं। उन्होंने कहा कि भगत सिंह ने अपने सपने मां भारती को समर्पित किए थे। इसके अलावा तीनों युवको से ब्रिटिश सरकार डरती थी। 

मन की बात में मोदी ने महात्मा गांधी को भी याद किया। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने चंपारण में आंदोलन किया। उन्होंने 10 अप्रैल 1917 में चंपारण आंदोलन शुरु किया। उन्होंने यह भी कहा कि मेहनत और कष्ट को हम महसूस कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि गांधी जी ने संघर्ष और सृजन दोनों सिखाया।
यह भी पढ़ें: स्वच्छ भारत मिशन का 'गंदा सच' ! 

पीएम मोदी ने यह भी कहा कि 125 करोड़वासियों ने देश की बदलाव की चाह है। उन्होंने कहा कि न्यू इंडिया कोई सरकारी कार्यक्रम नहीं है। न्यू इंडिया 125 करोड़वासियों का आह्वान है।

Published : 
  • 26 March 2017, 1:03 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement