पटना में बारातियों से भरी जीप दुर्घटनाग्रस्त, 4 मरे

बिहार में पटना जिले के घोसवारी थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात एक जीप के पानी से भरे गड्ढे में गिरने से चार बारातियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

Updated : 28 February 2017, 11:22 AM IST
google-preferred

पटना: बिहार में पटना जिले के घोसवारी थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात एक जीप के पानी से भरे गड्ढे में गिरने से चार बारातियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। ये सभी लोग एक विवाह समारोह में शामिल होने पैजूना गांव जा रहे थे।

पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि शेखपुरा जिले के सिजालपुर गांव से बारात घोसवारी के पैजूना गांव जा रही थी। इस दौरान बारातियों से भरी एक जीप धनकड़ोभ मोड़ के पास बेकाबू होकर सड़क के किनारे पानी भरे गड्ढे में पलट गई।

घटना के बाद पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गई और ग्रामीणों की मदद से कई बारातियों को गड्ढे से सुरक्षित निकाल लिया गया। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई।

मृतकों की पहचान यमुना सहनी, प्रभु सहनी, लालधारी चौधरी और राजेंद्र सहनी के रूप में की गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। (आईएएनएस)

No related posts found.