अखिलेश यादव: गोरखपुर की घटना पर सरकार सच्चाई बताने से बच रही है
गोरखपुर की घटना पर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी योगी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है।
लखनऊ: गोरखपुर में मेडिकल कालेज में हुई मासूमों की मौत के लिए पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधा। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सरकार पर वार करते हुए उन्होंने कहा कि सूबे की सरकार के पास पूरी जानकारी है। इस मसले पर सरकार सच्चाई बताने से बच रही है। इस घटना से सरकार की सबसे बड़ी लापरवाही उजागर हुई है।
यह भी पढ़ें: गोरखपुर हादसे के लिए सपा ने बनाई 6 सदस्यों की जांच कमेटी
अखिलेश यादव ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि सरकार की नाकामी सामने आई है। सरकार अपनी जिम्मेदारी से बचने के लिए विपक्षी दलों से कह रही कि वे राजनीति न करें।
सरकार को सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि मेडिकल कालेज के डाक्टरों और स्टाफ को अच्छी सुविधाएं दी जाये ताकि वह बेहतर इलाज कर सकें।
यह भी पढ़ें: गुलाम नबी आजाद: सीएम मांगे माफी और स्वास्थ्य मंत्री दें इस्तीफा
प्रेसवार्ता की मुख्य बातें
यह भी पढ़ें |
UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात
1. ऑक्सीजन की कमी की वजह से ही 36 बच्चों की मौत हुई है
2. सरकार के पास पूरी जानकारी है
3. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में अस्पताल का निरीक्षण किया था, क्या उन्हें अस्पताल प्रशासन ने इसकी जानकारी नहीं दी
4. समीक्षा में क्या आक्सीजन की बात सामने नहीं आई
5. अपनी जिम्मेदारी से बचने के लिए सरकार कह रही, विपक्ष राजनीति न करे
6. सरकार की सबसे बड़ी लापरवाही हुई उजागर
यह भी पढ़ें |
मथुरा में ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर में तीन युवकों की मौत
7. घटना छिपाने का काम कर रही है योगी सरकार
8. सरकार अपना काम छोड़, विपक्षियों के पीछे पड़ी है
9. सरकार मृत बच्चों के परिजनों को 20-20 लाख रुपये दे
10. उत्तर प्रदेश के लोग ये जानते हैं कि सरकार की लापरवाही से बच्चों की जान गयी है