केशव मौर्य: विधायक और सहमंत्री लेंगे स्कूल का जिम्मा, शिक्षा व्यवस्था होगी दुरुस्त

कानपुर में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में शिक्षा व्यवस्था का मुद्दा अहम रहा।

Updated : 30 June 2017, 3:41 PM IST
google-preferred

कानपुर: प्रदेश में शिक्षा स्तर को ऊंचा उठाने के लिए सरकार नए-नए प्रयास कर रही है। इसी सिलसिले में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि एक जुलाई से स्कूल शुरू हो रहे हैं। शिक्षा सत्र में सभी विधायक, सहमंत्री और पदाधिकारी एक-एक स्कूल गोद लेकर उसमें शिक्षा स्तर सुधारने की दिशा में सहयोग करेंगे।

यह भी पढ़ें: सीएम योगी ने जारी किया सरकार के 100 दिन का रिपोर्ट कार्ड..

पत्रकारों से बात करते डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

यह भी पढ़ें: लखनऊ: ‘योगीराज’ में गोरखपुर का दिव्यांग दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर

डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने शुक्रवार को भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ सर्किट हाउस में बैठक कर कई मसलों पर चर्चा की। भाजपा कार्यकताओं ने जाजमऊ गंगा पुल पर डिप्टी सीएम का स्वागत किया। केशव मौर्य ने सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सरकार शिक्षा स्तर को सुधारने में कार्यरत है।

यह भी पढ़ें: महराजगंज जिले के 5 भाजपा नेताओं सहित 87 लोग पार्टी से बाहर

केशव प्रसाद ने गिनाई उपलब्धियां

1. 82000 किलोमीटर गड्ढेमुक्त सड़कों का काम पूरा हो चुका है।

2. 5000 हेक्टेयर का क्षेत्रफल भूमाफियाओं से मुक्त कराया जा चुका है।

3. टेंडर में गड़बड़ी की शिकायत आती है जिसके लिए ई ट्रेडिंग के आधार पर काम किया जाएगा।

4. गांव में 18 घण्टे बिजली और जिले में 24 घण्टे बिजली के आदेश दिए गए हैं।

5. टोल फ्री नंबर 1912 जारी किया गया है, जिस पर ट्रांसफार्मर खराब हो जाने की जानकारी दे सकते हैं।

Published : 
  • 30 June 2017, 3:41 PM IST

Related News

No related posts found.