श्रीनगर: अलगाववादियों के विरोध-प्रदर्शन का ऐलान, कई हिस्सों में लगा प्रतिबंध

कश्मीर घाटी में अलगाववादियों की ओर से आहूत विरोध-प्रदर्शन के मद्देनजर शुक्रवार को श्रीनगर के कई हिस्सों में प्रतिबंध लगा दिए गए हैं।

Updated : 30 June 2017, 1:10 PM IST
google-preferred

श्रीनगर:  कश्मीर घाटी में अलगाववादियों की ओर से आहूत विरोध-प्रदर्शन के मद्देनजर शुक्रवार को श्रीनगर के कई हिस्सों में प्रतिबंध लगा दिए गए हैं। अलगाववादियों ने अमेरिकी प्रशासन द्वारा पाकिस्तान स्थित हिजबुल मुजाहिदीन के सरगना सैयद सलाहुद्दीन को वैश्विक आतकंवादी घोषित किए जाने के विरोध में शुक्रवार की नमाज के बाद विरोध-प्रदर्शन का आह्वान किया है।

पुलिस के अनुसार, खानयार, रैनावारी, नौहट्टा, एम.आर.गंज और सफा कदाल पुलिस थाना क्षेत्र के इलाकों में प्रतिबंध लगाए गए हैं। इन इलाकों में दुकानें, सार्वजनिक परिवहन और अन्य व्यवसाय बंद हैं।

पुलिस ने बताया कि श्रीनगर तथा अन्य संवेदनशील जिलों में भारी पुलिस बलों व केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की तैनाती की गई है। जिन इलाकों में प्रतिबंध नहीं लगाया गया है, वहां परिवहन सुचारु ढंग से हो रहे हैं।

Published : 
  • 30 June 2017, 1:10 PM IST

Related News

No related posts found.