कानपुर में चित्रकारी और 3 डी पेंटिंग से स्वच्छ भारत का संदेश

कानपुर में छात्र-छात्राओं ने स्वच्छ भारत अभियान को अपनी चित्रकारी में उकेरा। छात्रों ने दीवारों और सड़कों पर 3 डी पेंटिंग के जरिये कई संदेश दिये।

Updated : 26 August 2017, 7:53 PM IST
google-preferred

कानपुर: मोतीझील पर चिकितुषि संस्था के छात्र-छात्राओं ने गणेश उत्सव के मौके पर चित्रकला का प्रदर्शन किया। स्टूडेंट्स ने स्वच्छ भारत अभियान को अपनी चित्रकारी में उकेरा। छात्रों ने दीवारों और सड़कों पर 3 डी पेंटिंग के जरिये कई संदेश दिये। स्टूडेंट्स ने शहर की टूटी हुई सड़कों को 3 डी पेंटिग के माध्यम से दर्शाया।

टूटी सड़क का संदेश देने के लिये बनाई गई पेंटिंग

डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत के दौरान छात्रा मोनिका ने बताया कि पेंटिंग के माध्यम से हमने यह दर्शाने की कोशिश की है कि किस तरह टूटी सड़कों पर व्यक्ति दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है। इस दौरान स्टॉल पर स्टूडेंट्स की बनाई वॉल हैंगिंग की भी प्रदर्शनी लगाई गई।

वॉल हैंगिंग की प्रदर्शनी

दीवारों पर उकेरा स्वच्छ भारत का संदेश

स्टूडेंट्स ने स्वच्छ भारत अभियान के संदेश को दीवारों पर उकेरा। उन्होंने पेंटिंग में प्रधानमंत्री मोदी को एक हाथ में झाड़ू पकड़े दिखाया है। वहीं दूसरी तरफ दिखाया कि पीएम मोदी ड्रैगन को मारकर चाइना का खात्मा कर रहे हैं।

3 डी स्टाइल में पेंटिंग करते छात्र-छात्रा

3 डी में बनाया ‘कप-प्लेट’

छात्रों का कहना है कि आजकल 3 डी का जमाना है, इसलिये उन्होंने सड़कों पर 3 डी पेटिंग बनाई। उन्होंने 3 डी स्टाइल में कप-प्लेट की पेंटिंग की।

Published : 
  • 26 August 2017, 7:53 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement