जीएसटी से बढेगा लंगर का खर्चा, सिखों ने हाथों में रोटी लेकर किया प्रदर्शन

डीएन संवाददाता

कानपुर में सिख समुदाय के लोगों ने जीएसटी के विरोध में प्रदर्शन किया। अमृतसर में होने वाले लंगर के लिए चिंता जताते हुए जीएसटी का विरोध किया।

प्रदर्शन करते सिख समुदाय के लोग
प्रदर्शन करते सिख समुदाय के लोग


कानपुर: जीएसटी लागू होने के बाद भी प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है। जीएसटी के विरोध में आज सिख समुदाय के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। गुमटी गुरूद्वारे के बाहर सिख समुदाय के लोगों ने अनोखे अंदाज में प्रदर्शन किया। सिख समुदाय के लोगों ने अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में होने वाले लंगर को लेकर प्रदर्शन किया। सभी प्रदर्शनकारियों ने गुरुद्वारे के बाहर हाथों में रोटी लेकर प्रदर्शन किया और सरकार से मांग करते हुए कहा कि सरकार लंगर में लगने वाले मटेरियल जैसे आटा, दाल, चावल आदि में जीएसटी न लगाए।

यह भी पढ़ें | कानपुर में नहीं थम रहा प्रदर्शन, व्यापारियों ने हवन-पूजन कर जताया जीएसटी का विरोध

यह भी पढ़ें: पी. चिदंबरम: GST की अधिकतम दर 18 फीसदी होनी चाहिए

यह भी पढ़ें | कानपुर में छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने सीएम योगी के काफिले को दिखाए काले झंडे

प्रदर्शन के दौरान सिख नेता हरप्रीत सिंह ने बताया की सरकार द्वारा जीएसटी एक जुलाई से लागू कर  दिया गया है जिसके बाद अब जीएसटी का असर अमृतसर में होने वाले लंगर में दिखाई देने लगा है। इस दौरान लंगर में दस से पंद्रह करोड़ का अतिरिक्त खर्चा बढ़ेगा जिससे लंगर में काफी दिक्कते आ सकती है। हमारी सरकार से मांग है कि अमृतसर में होने वाले लंगर में लगने वाले रॉ मटेरियल से जीएसटी हटाई जाये। गुरुवार को सिख लोगों ने गुरुद्वारे के बाहर हाथों में रोटी लेकर और हाथ जोड़ कर प्रदर्शन किया है और सरकार से मांग की है कि इस रोटी से अब जीएसटी को हटाया जाए।










संबंधित समाचार