कानपुर: आईसीयू में युवती के साथ रेप के विरोध में गुस्साई जनता ने प्रदर्शन कर की तोड़फोड़

कानपुर में शुक्रवार को आईसीयू में युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था। इस घटना से गुस्साए लोगों ने प्रदर्शन कर अस्पताल के बाहर तोड़फोड़ की।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 June 2017, 1:10 PM IST
google-preferred

कानपुर: बर्रा के जागृति हॉस्पिटल में शुक्रवार को हुए युवती के साथ रेप का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस घटना से गुस्साए परिजन और हज़ारों की संख्या में जुटी जनता ने हाईवे जाम कर प्रदर्शन किया और जागृति हॉस्पिटल के बाहर तोड़फोड़ भी की।

यह भी पढ़ें: कानपुर: आईसीयू में वार्डबॉय ने बेहोश कर युवती के साथ किया रेप

हाइवे जाम कर प्रदर्शन करती जनता

हाईवे जाम करने के बाद पुलिस ने जनता पर लाठीचार्ज कर दिया। मौके पर डीएम और डीआईजी समेत कई थानों की फ़ोर्स मौजूद रही।

जनता ने दरिंदों को फांसी दिए जाने की मांग

गुस्साई जनता मांग कर रही है कि अस्पताल को पूरी तरह सीज़ कर दिया जाए। वहीं दरिंदों को फांसी दी जाए। अपनी इस मांग को पूरी करने को लेकर हाईवे पर सभी क्षेत्रवासियों ने जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की वजह से हाइवे पर जाम की स्थिति बन गयी है। जाम को बढ़ता देख पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया। पुलिस की कार्यशैली से नाखुश जनता ने अस्पताल के बाहर पथराव भी किया। फिलहाल अभी लोगों से इस मामले में बातचीत जारी है।                       

Published : 

No related posts found.